RCB vs KKR Last Over: आखिरी बॉल पर एक रन से हारा बैंगलोर, जानिए कैसा रहा 20वें ओवर का रोमांच

RCB vs KKR Last Over: केकेआर ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में आरसीबी को 21 रन बनाने थे, लेकिन मिचेल स्टार्क के इस ओवर में टीम 20 रन ही बना पाई।

कोलकाता नाईट राइडर्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आखिरी ओवर के रोमांच में हारा आरसीबी
  • स्टार्क के आखिरी ओवर में बने 19 रन
  • कर्ण शर्मा ने स्टार्क को मारे 3 छक्के

RCB vs KKR Last Over: आरसीबी को आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम कहें तो किसी को भी इसमें आपत्ति नहीं होगी। केकेआर के खिलाफ करो या मरो मैच में जब टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी तब आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने 1 रन के मामूली अंतर से मुकाबला जीत लिया। इस हार के साथ ही आरसीबी के 8 मैच में 7 हार पूरे हो गए हैं और टीम केवल 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल के सबसे नीचले पायदान पर खड़ी है। ईडेन गार्डन्स में उतार-चढ़ाव से भरे मैच में आरसीबी को आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी, लेकिन कर्ण शर्मा की 7 गेंद में 20 रन की पारी काम नहीं आई।

कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच?

दिनेश कार्तिक का विकेट गंवाने के बाद 6 गेंद में आरसीबी के सामने 21 रन की दरकार थी। कर्ण शर्मा स्ट्राइक पर थे और लग रहा था कि मैच केकेआर आसानी से जीत जाएगी, लेकिन कर्ण ने मिचेल स्टार्क को रिमांड पर लिया और जड़ डाले 3 बेहतरीन छक्के।

  • 20वें ओवर की पहली गेंद पर कर्ण ने बैकवर्ड प्वाइंट पर छक्का मारा।
  • दूसरी गेंद पर रन नहीं बने और केकेआर की ओर कॉट बिहाइंड की अपील की गई। लेकिन केकेआर के रिव्यू पर थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।
  • तीसरी गेंद पर एक बार फिर कर्ण ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ा।
  • चौथी गेंद पर कर्ण ने बैकवर्ड प्वाइंट पर एक और छक्का जड़ा और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी।
  • लेकिन 5वीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने फॉलो थ्रू में बेहतरीन कैच पकड़कर कर्ण को पवेलियन भेजा।
  • आखिरी गेंद पर 3 रन बनाने थे और क्रीज पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन थे। उन्होंने स्टार्क की इस गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला और दो रन के लिए भागे, लेकिन रमनदीप की सटीक थ्रो से वह रन आउट हो गए और केकेआर ने मुकाबला एक रन से जीत लिया। केकेआर ने पहली बार किसी टीम को 1 रन से हराया है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किय। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 35 रन के स्कोर पर ओपनिंग जोड़ी को खो चुकी थी, लेकिन उसके बाद रजत पाटीदार और विल जैक्स की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर मैच में आरसीबी की वापसी करा दी। 19 रन के भीतर गंवाए 4 विकेट 137 रन के स्कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने 19 रन के भीतर अपने 4 और विकेट गंवा दिए। बाद में दिनेश कार्तिक और प्रभुदेसाई ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और लेकिन दोनों मैच को फिनिश नहीं कर पाए। कार्तिक ने 25 और प्रभुदेसाई ने 24 रन की पारी खेली।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed