TATA IPL 2024 Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

TATA IPL 2024 Live Streaming, When and Where to Watch IPL Online, IPL Match Timings: आईपीएल 2024 का आगाज आज (22 March 2024) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है। तकरीबन दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की फ्री ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर आईपीएल 2024 का लाइव प्रसारण कब और कहां देखें, यहां पर जानिए।

कब और कहां देखें आईपीएल 2024 के मुकाबले

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का होगा आगाज
  • पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच
  • दो हफ्तों का कार्यक्रम हो चुका है जारी

IPL Match Timings, TATA IPL 2024 Live Streaming Where to Watch Online Free: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत आज (22 March 2024) से होगी और अगले तकरीबन दो महीने तक क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा जहां 10 टीमें आईपीएल खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। हम यहां आपको बताएंगे कि आईपीएल 2024 के मुकाबले आप कब और कहां देख सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल पर फ्री स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ये भी जानिए।

आईपीएल 2024 का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा और इसी के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। टूर्नामेंट के अधिकतर दिन एक मैच शाम को 8 बजे खेला जाएगा। जबकि शनिवार-रविवार को दो-दो मुकाबले होंगे, जिसमें दोपहर का मुकाबला 3.30 बजे से शुरू होगा और शाम का मैच 8 बजे से खेला जाएगा। यहां जानिए कि आईपीएल मैच कहां-कहां देखा जा सकता है।

- टीवी पर आईपीएल 2024 के मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।

- आईपीएल 2024 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

- जियो सिनेमा पर आईपीएल 2024 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी जिसमें एक विकल्प फ्री में मैच देखने का भी होगा।

इस टी20 लीग में दुनिया भर के तमाम खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मशक्कत करेंगे। सभी टीमों के कप्तानों की पुष्टि हो चुकी है और चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान भी किया जा चुका है।

End Of Feed