IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) Team Full Squad: आईपीएल 2024 में ऐसी रहेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) Team Full Squad: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन समाप्त हो गया है। इसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कम पैसों में भी कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है। आइये जानते हैं कि ऑक्शन के बाद टीम कैसी नजर आती है।

Lucknow Super Giants Squad

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड

IPL 2024, LSG Lucknow Super Giants Team Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आयोजित किए गए ऑक्शन की अब समाप्ति हो गई है। इस निलामी में आईपीएल की नई टीमों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार तरीके से प्लेयर्स को खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने केवल पांच खिलाड़ियों की खरीददारी की। इसमें 2 विदेशी और तीन भारतीय शामिल हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्पवनिल सिंह, कर्ण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शिंदे और करुण नायर को रिलीज कर दिया है। नीलामी में शामिल होने से पहले लखनऊ के पर्स में 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं। लखनऊ की कोर टीम बरकरार है और वो नीलामी में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी। टीम ने आईपीएल ट्रेड के माध्यम से देवदत्त पड्डिकल को भी टीम में शामिल कर लिया है। उनकी जगह टीम ने आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स भेज दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी ( LSG Retained players list 2024)
खिलाड़ीरोलरिटेन अमाउंट
केएल राहुलकप्तान, बल्लेबाज17 करोड़ रुपए
क्विंटन डी कॉकविकेटकीपर बल्लेबाज6.75 करोड़ रुपए
दीपक हुड्डाबल्लेबाज5.75 करोड़ रुपए
रवि बिश्नोईगेंदबाज4 करोड़ रुपए
निकोलस पूरनविकेटकीपिंग बल्लेबाज16 करोड़ रुपए
आयुष बदोनीबल्लेबाज20 लाख रुपए
काइल मेयर्सबल्लेबाज50 लाख रुपए
मार्कस स्टोयनिसऑलराउंडर9.2 करोड़ रुपए
पारेक मांकड़ऑलराउंडर20 लाख रुपए
युधवीर सिंहऑलराउंडर20 लाख रुपए
मार्क वुडगेंदबाज7.5 करोड़ रुपए
मयंक यादवगेंदबाज20 लाख रुपए
मोहसिन खानगेंदबाज20 लाख रुपए
यश ठाकुरगेंदबाज45 लाख रुपए
अमित मिश्रागेंदबाज50 लाख रुपए
नवीन उल-हकगेंदबाज50 लाख रुपए
कृणाल पांड्याऑलराउंडर8.25 करोड़ रुपए

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आईपीएल 2024 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी (players purchased by Lucknow Super Giants in IPL 2024 Auction)

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियोंं की लिस्ट आईपीएल ऑक्शन के बाद सामने आएगी।

खिलाड़ीरोलकीतम
शिवम मावीगेंदबाज6.40 करोड़
अर्शिन कुलकर्णीबल्लेबाज20 लाख रुपए
एम सिद्धार्थबल्लेबाज2.40 करोड़
एश्टन टर्नरबल्लेबाज1 करोड़
डेविड विलीऑलराउंडर2 करोड़ रुपए
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, के. गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited