लखनऊ-चेन्नई मैच की रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज (19 April 2024) आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 में खेला जाएगा बड़ा मैच
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी
  • लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज फिर से उस दिन की बारी है जिसका करोड़ों फैंस को हमेशा इंतजार रहता है। आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला है, यानी एम एस धोनी एक बार फिर फैंस के बीच होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंटस से। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में भारत के एक अनुभवी और एक युवा खिलाड़ी दोनों टीमों की कमान संभालेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर होगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)। इस मैच का आगाज आज शाम 7.30 बजे से होगा, टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।

लखनऊ और चेन्नई की टीमों के बीच होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और उतने ही हारे भी हैं। इस तरह वे 6 अंक लेकर अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पांचवें पायदान पर हैं और आज का मैच जीतकर टॉप-4 में एंट्री हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। दूसरी तरफ है चेन्नई सुपर किंग्स जिसने अब तक सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनको 4 जीत मिली हैं और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। अब जानते हैं कि आज जब लखनऊ-चेन्नई मैच होगा तो कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच और आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स-चेन्नई सुपर किंग्स

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का 34वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो पिछले सीजन से ये काफी जुदा नजर आ रही है। इस बार ये इतनी धीमी नहीं है और यहां अब तक खेले गए मुकाबलों में खूब रन बने हैं। लखनऊ में खेले गए इस सीजन के पहले मैच में 199 रन बनाने के बाद लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से मात दी थी। फिर दूसरे मैच में लखनऊ ने 163 रन बनाने के बाद गुजरात को 33 रनों से शिकस्त दी। वहीं तीसरे मैच में लखनऊ ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 168 रनों का लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में हासिल करके मेजबान टीम को घर में पस्त कर दिया। कुल मिलाकर यहां पर एक बार फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा और गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, जबकि स्पिनर्स भी बीच के ओवरों में अपना कमाल दिखाने में सक्षम होंगे।

End Of Feed