IPL 2024, LSG vs DC Dream11 Prediction: देखें आज के मैच की लखनऊ बनाम दिल्ली ड्रीम- 11 टीम

LSG vs DC Dream11 Prediction Team Today Match in Hindi: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। LSG vs DC मुकाबले से पहले आइए चुनते हैं ड्रीम इलेवन टीम लखनऊ बनाम दिल्ली और उनके कप्तान और उप-कप्तान।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Today match LSG vs DC Dream11 Prediction in Hindi(लखनऊ बनाम दिल्ली ड्रीम इलेवन): इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) से होने वाली है। दोनों टीम के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने यहां पर आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शानदार लय में नजर आ रही है। टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल शानदार फॉर्म में है। हालांकि मिडल ऑर्डर में निकोसल पूरन पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में टीम चाहेगी कि आयुष बदोनी के भी बल्ले से रन आए। देवदत्त पड्डिकल अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल भी बुरी तरफ से संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम 5 में से केवल एक मैच जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है। सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। ऐसे में वे दोबारा जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेंगे।

DC vs LSG Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स का दबदबा

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से सारे ही मैचों में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2023 में खेला गया था। इसमें लखनऊ ने 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम केवल 143 रन ही बना पाई थी।

End Of Feed