IPL 2024, LSG vs GT Pitch Report, Weather: लखनऊ-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IPL 2024, LSG vs GT Pitch Report And Ekana Cricket Stadium Lucknow Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (7 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के दूसरे और सीजन के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की अपने घर पर गुजरात टाइटन्स से भिड़ंत होगी। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं लखनऊ-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल।

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला
  • शाम को खेला जाएगा लखनऊ-गुजरात मैच
  • मुकाबले का आयोजन इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा
IPL 2024, LSG (Lucknow Super Gianst) vs GT (Gujarat Titans) Pitch Report And Lucknow Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 21वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मयंक यादव (Mayank Yadav) की तेज गेंदबाजी की कहर के बल पर अब तक शानदार रहा है।
लखनऊ की टीम 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ अकंतालिका में चौथे पायदान पर है। वहीं गुजरात की टीम ने अबतक खेले 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ अपनी स्थिति अंक तालिका में मजबूत करना चाहेंगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स-गुजरात टाइटन्स मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs GT Pitch Report)

पिछले सीजन में लखनऊ की पिच लो स्कोरिंग थी। इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलती थी। लेकिन विश्व कप 2023 के लिए तैयार की गई पिचों ने यहां के मिजाज को पूरी तरह पलट दिया है। अब लखनऊ में गेंद को बल्ले के बीच संतुलन नजर आता है। रन भी पहले ही अपेक्षा ज्यादा बन रहे हैं। मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अबतक केवल एक मैच खेला गया है जिसमें लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में 5 विकेट पर 178 रन बना सकी थी। मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया था। ऐसे में इस पिच पर अब स्पिनर, तेज गेंदबाज और बल्लेबाज तीनों का जलवा दिखाई देता है। ऐसी ही एक बार फिर लखनऊ और गुजरात के बीच मुकाबले के दौरान भी नजर आएगा।
End Of Feed