IPL 2024, LSG vs KKR Dream11 Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला आज, चुने LSG vs KKR बेस्ट ड्रीम -11 टीम

LSG vs KKR Dream11 Prediction in Hindi, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Playing XI: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ अपने घर पर कोलकाता से भिड़ेगी। मैच से पहले यहां चुनिए LSG vs KKR ड्रीम इलेवन टीम।

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • लखनऊ और कोलकाता का मुकाबला
  • इकाना क्रिकेट में होगा मुकाबला
  • मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs KKR Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम जीत कर यहां पहुंची है। दोनों ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था। कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था तो लखनऊ ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (LSG vs KKR in Points Table)

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर तो कोलकाता की टीम 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। कोलकाता ने अब तक 10 मुकाबला खेला है और 7 में जीत दर्ज की है। एक और जीत प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की कर देगा, जबकि लखनऊ की टीम 10 में से 6 मुकाबला जीत चुकी है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे दो और मुकाबले जीतने होंगे।

End Of Feed