लखनऊ-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
आज (14 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में दो बड़े मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच लखनऊ और कोलकाता की टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम।
लखनऊ सुपर जायंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज का पहला मैच
- लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स
- मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज रविवार यानी 'डबल हेडर' का दिन है। दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और टॉस आधे घंटे पहले 3 बजे होगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं केएल राहुल ।
आईपीएल 2024 में आज के पहले मैच की टीमों का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन भी जान लेते हैं। अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। इसी के साथ 6 अंक लेकर वे अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। दूसरी तरह है मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिसने अब तक खेले अपने 4 मैचों में 3 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच गंवाया है। वे 6 अंक लेकर बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जब कोलकाता के घर में लखनऊ की टीम पहुंचेगी तो टक्कर कैसी रहेगी। अब आपको बताते हैं इन दोनों टीमें के बीच होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कोलकाता के मौसम की स्थिति।
लखनऊ सुपर जायंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट
आज लखनऊ और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का बड़ा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ एक मैच खेला गया है। यहां की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और रनों की बारिश यहां तय मानी जाती है। कोलकाता में जब लखनऊ और केकेआर की टीमें पहुंचेंगी तो दोनों टीमों के धुरंधर बल्लेबाज यहां की पिच पर आक्रामक रुख अपनाने का प्रयास करेंगे। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का ज्यादा फायदा मिलेगा जबकि स्पिनर्स भी मध्य के ओवरों में जरूर विकेट निकाल सकेंगे। इससे पहले यहां खेले गए मैच में केकेआर ने 7 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी और रोमांचक अंदाज में केकेआर ने 4 रन से वो मैच जीत लिया था।
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather Today)
लखनऊ और कोलकाता के बीच खेले जाने वाला आज का पहला मैच कोलकाता में होना है, आइए यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। इन दिनों कोलकाता में आसमान में लगातार बादलों की आवाजाही जारी है और आज भी कुछ ऐसा ही नजारा रहने वाला है। बारिश की भी 10 प्रतिशत उम्मीद है। उम्मीद यही की जा सकती है कि ये बारिश मैच में बड़ा खलल ना डाले। कोलकाता में उमस भी बहुत रहेगी। आज कोलकाता का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।
लखनऊ और कोलकाता की टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा और शमार जोसेफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited