लखनऊ-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज (14 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में दो बड़े मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच लखनऊ और कोलकाता की टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का पहला मैच
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स
  • मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज रविवार यानी 'डबल हेडर' का दिन है। दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और टॉस आधे घंटे पहले 3 बजे होगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं केएल राहुल ।

आईपीएल 2024 में आज के पहले मैच की टीमों का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन भी जान लेते हैं। अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। इसी के साथ 6 अंक लेकर वे अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। दूसरी तरह है मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिसने अब तक खेले अपने 4 मैचों में 3 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच गंवाया है। वे 6 अंक लेकर बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जब कोलकाता के घर में लखनऊ की टीम पहुंचेगी तो टक्कर कैसी रहेगी। अब आपको बताते हैं इन दोनों टीमें के बीच होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कोलकाता के मौसम की स्थिति।

लखनऊ सुपर जायंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

आज लखनऊ और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का बड़ा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ एक मैच खेला गया है। यहां की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और रनों की बारिश यहां तय मानी जाती है। कोलकाता में जब लखनऊ और केकेआर की टीमें पहुंचेंगी तो दोनों टीमों के धुरंधर बल्लेबाज यहां की पिच पर आक्रामक रुख अपनाने का प्रयास करेंगे। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का ज्यादा फायदा मिलेगा जबकि स्पिनर्स भी मध्य के ओवरों में जरूर विकेट निकाल सकेंगे। इससे पहले यहां खेले गए मैच में केकेआर ने 7 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी और रोमांचक अंदाज में केकेआर ने 4 रन से वो मैच जीत लिया था।

End Of Feed