IPL 2024, LSG vs KKR Pitch Report, Weather: लखनऊ-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
IPL 2024, LSG vs KKR Pitch Report And Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (5 मई 2024) दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा पहला मुकाबला है। पहले मैच में कोलकाता ने लखनऊ को अपने घर पर मात दी थी। अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में दोनों की भिड़ंत होगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और आज कैसा होगा लखनऊ के मौमस का हाल?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच और वेदर रिपोर्ट(साभार IPL/BCCI)
- आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा 54वां मुकाबला
- लखनऊ और कोलकाता के बीच होगी इकाना स्टेडियम में भिड़ंत
- लखनऊ का घरेलू मैदान पर है ये आखिरी मुकाबला
IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) vs KKR (Kolkata Knight Riders) Pitch Report And Lucknow Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) के हाथों में है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का अबतक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अबतक खेले 10 मैच में केकेआर ने 7 मैच में जीत दर्ज की है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है और प्लेऑफ में एंट्री करने से वो एक जीत दूर है ये जीत लखनऊ के खिलाफ हासिल करना चाहेगी। वहीं लखनऊ का प्रदर्शन भी मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है। अबतक खेले 10 मुकाबले में से 6 में उसे जीत और 4 में हार मिली है। ऐसे में लखनऊ भी कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करके टॉप 4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। ये मुकाबला लखनऊ का घर पर आखिरी मुकाबला है और वो जीत के साथ होम राउंड का अंत करना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs KKR Pitch Report)
एक तरफ जहां आईपीएल में दूसरे मैदानों पर रनों के पहाड़ खड़े हो रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार भा स्कोर 200 रन के पार नहीं पहुंचा है। यहां खेले जा चुके 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 2 मैच जीत सकी है वहीं 4 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां बड़ा स्कोर खड़ा करना टीमों के लिए चुनौती रहा है। यहां दो बार 199 रन बने हैं। इस स्कोर तक एक बार लखनऊ और एक बार राजस्थान रॉयल्स की टीम पहुंची है। ऐसा ही रविवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भी देखने को मिलेगा। पिच हमेशा की तरह स्पिनर्स के लिए मददगार होगी।
आज कैसा है लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather Today)
रविवार को लखनऊ में भीषण गर्मी रहेगी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के शुरू होने के वक्त भी 40 डिग्री तापमान रहेगा। वहीं 18 प्रतिशत ह्यूमीडिटी रहेगी। ऐसी गर्मी में खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां आसान नहीं रहेगी। बारिश की बिलकुल संभावना नहीं है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (LSG vs KKR Squad)
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited