IPL 2024, LSG vs PBKS Pitch Report, Weather: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, जानें पिच और मौसम का हाल

IPL 2024, LSG vs PBKS Pitch Report And Ekana sports city Lucknow Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (30 March 2024) इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में आयोजित होगा। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर
  • इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मैच
  • मैच में बारिश के आसार नहीं
IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) vs PBKS (Punjab Kings) Pitch Report And Lucknow Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। इस मैच का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में हो रहा है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। ऐसे में ये दोनों जीत के ट्रेक पर दोबारा लौटना चाहेंगे। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के पास है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं इन दोनों टीमों के आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड। एलएसजी के आईपीएल 2022 में एंट्री के बाद से अब तक लखनऊ और पंजाब ने केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं। एलएसजी ने उनमें से 2 जीते हैं और पंजाब को एक में जीत मिली है। पीबीकेएस के खिलाफ लखनऊ का अब तक का उच्चतम स्कोर 257 है, और एलएसजी के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 201 है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेला है जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था। वहीं दूसरे मैच में उसे रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

कैसी होगी लखनऊ-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs PBKS Pitch Report)

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला इस आईपीएल सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में खेला जाएगा। ये इस सीजन में इस मैदान पर पहला मुकाबला है। पिछले सीजन में यहां काफी उतार-चढ़ाव भरे नतीजे देखने को मिले हैं। आमतौर पर देखें तो यहां बल्लेबाजों को ही ज्यादा फायदा मिला है। लेकिन गेंदबाजों के लिए भी ये पिच कम फायदेमंद साबित नहीं हुई है। यहां पर खेले गए पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 194 रनों का स्कोर बना दिया था। ये इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि इसके बाद पिछले सीजन में यहां पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया था। लखनऊ के लिए अब तक ये मैदान अच्छा साबित नहीं हुआ है। टीम ने यहां पर 7 मैच खेले हैं और इसमें केवल 3 में जीत दर्ज कर पाई है।
End Of Feed