IPL 2024, LSG vs PBKS Pitch Report, Weather: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, जानें पिच और मौसम का हाल
IPL 2024, LSG vs PBKS Pitch Report And Ekana sports city Lucknow Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (30 March 2024) इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में आयोजित होगा। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट
- लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर
- इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मैच
- मैच में बारिश के आसार नहीं
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं इन दोनों टीमों के आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड। एलएसजी के आईपीएल 2022 में एंट्री के बाद से अब तक लखनऊ और पंजाब ने केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं। एलएसजी ने उनमें से 2 जीते हैं और पंजाब को एक में जीत मिली है। पीबीकेएस के खिलाफ लखनऊ का अब तक का उच्चतम स्कोर 257 है, और एलएसजी के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 201 है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेला है जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था। वहीं दूसरे मैच में उसे रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कैसी होगी लखनऊ-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट? (LSG vs PBKS Pitch Report)
आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला इस आईपीएल सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स सिटी मैदान में खेला जाएगा। ये इस सीजन में इस मैदान पर पहला मुकाबला है। पिछले सीजन में यहां काफी उतार-चढ़ाव भरे नतीजे देखने को मिले हैं। आमतौर पर देखें तो यहां बल्लेबाजों को ही ज्यादा फायदा मिला है। लेकिन गेंदबाजों के लिए भी ये पिच कम फायदेमंद साबित नहीं हुई है। यहां पर खेले गए पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 194 रनों का स्कोर बना दिया था। ये इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि इसके बाद पिछले सीजन में यहां पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया था। लखनऊ के लिए अब तक ये मैदान अच्छा साबित नहीं हुआ है। टीम ने यहां पर 7 मैच खेले हैं और इसमें केवल 3 में जीत दर्ज कर पाई है।
आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Today)
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज का मैच लखनऊ में होगा तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज लखनऊ में हल्की धूप रहने का अनुमान है और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि आज बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। मैच शुरू होने पर लखनऊ में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा।बाद में मैच के दौरान यह 27 डिग्री तक चला जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि उमस 40% से ऊपर नहीं रहेगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (LSG vs KKR Squads)
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited