आईपीएल के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच, लखनऊ के होमग्राउंड इकाना में 7pm में खेला जाएगा। मैच से पहले यहां चुनें LSG vs RR मैच की ड्रीम 11 टीम।

LSG vs RR Dream 11 team.

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • लखनऊ और राजस्थान का मुकाबला
  • इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला
  • यहां चुने ड्रीम इलेवन टीम

आईपीएल 2024 के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा। लखनऊ और राजस्थान दोनों टीम जीत की रथ पर सवार है। लखनऊ लगातार दो मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है जबकि राजस्थान नजर लगातार चौथे जीत पर होगी।

MI vs DC Live Score

प्वाइंट्स टेबल मे LSG vs RR टीमराजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन जबरदस्त खेल दिखा रही है। नतीजा टीम 8 मैच में से 7 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर है। वहीं लखनऊ की टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है और उसने 8 में से 5 मुकाबला जीता है।

LSG vs RR हेड टू हेड में दोनों टीमहेड टू हेड में राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स का पलड़ा भारी है। अब तक 4 बार दोनों टीम आपस में भिड़ चुकी है जिसमें से 3 मुकाबला राजस्थान ने जीता है और केवल एक मुकाबला लखनऊ के पक्ष में है। इस सीजन दूसरी बार दोनों टीम भिड़ेगी। पहले मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया था।

राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

राजस्थन की बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप थ्री बैटर जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल नें भी शानदार शतक लगातकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट शानदार लय में हैं। लखनऊ के बल्लेबाजों के सामने ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ी चुनौती होंगे।

लखनऊ की बल्लेबाजी और गेंदबाजी

केएल राहुल लगातार अच्छा कर रहे हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी मीडिल ऑर्डर में जरूर संघर्ष कर रही है, लेकिन पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस की पारी ने टीम की इस समस्या को भी दूर कर दिया। स्टोइनिंस के फॉर्म में आने से लखनऊ की बल्लेबाजी राजस्थान के टक्कर की नजर आ रही है। गेंदबाजी में यश ठाकुर और मोहसिन खान अच्छा कर रहे हैं। इस मुकाबले में स्पीडस्टार मयंक यादव की वापसी हो सकती है। यही कारण है कि यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है। आइए इस मुकाबले से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुन लेते हैं।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। मैदान बड़ा है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।

लखनऊ और राजस्थान की ड्रीम इलेवन टीम (LSG vs RR Dream 11 Team Today Match)

विकेटकीपर- केएल राहुल, संजू सैमसम

बैटर- क्विंटन डिकॉक, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- रियान पराग, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज-यश ठाकुर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

लखनऊ और राजस्थान की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- केएल राहुल

उप कप्तान- जोस बटलर

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 टीम ( LSG vs RR Dream 11 Prediction Match 44th Today Match @7PM )विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ), केएल राहुल( KL Rahul ), निकोलस पूरन ( Nicholas Poorna ).

बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal )

ऑलराउंडर: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stionis ), रियान पराग ( Riyan Parag ), क्रुणाल पंड्या ( Krunal Pandya ).

गेंदबाज: युज़वेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ), संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma ), मोहसिन खान ( Mohsin Khan )

कप्तान: Choice 1: जोस बटलर ( Josh Buttler ) | उपकप्तान: केएल राहुल( KL Rahul ).

Best ड्रीम11 टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ), केएल राहुल( KL Rahul ), निकोलस पूरन ( Nicholas Poorna ).

बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal )

ऑलराउंडर: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stionis ), रियान पराग ( Riyan Parag ), क्रुणाल पंड्या ( Krunal Pandya ).

गेंदबाज: युज़वेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ), संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma ), मोहसिन खान ( Mohsin Khan )

कप्तान: Choice 1: जोस बटलर ( Josh Buttler ) | उपकप्तान: यशस्वी जयसवाल

लखनऊ बनाम राजस्थान ड्रीम 11 टीम (LKN vs RR Dream11 Today Match in Hindi)बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल

विकेटकीपर - केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, संजू सैमसन

ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस, रियान पराग

गेंदबाज - मोहसिन खान, ट्रेट बोल्ट और युजवेंद्र चहल

कप्तान: Choice 1: ट्रेट बोल्ट | उपकप्तान: क्विंटन डी कॉक

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited