IPL 2024, LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ घर में हार के बाद क्या बोले केएल राहुल, किसको बताया हार का जिम्मेदार

IPL 2024, LSG vs DC, KL Rahul statement: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। घर में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल क्या बोले, यहां दखें।

LSG vs DC, IPL 2024, RR vs LSG, KL Rahul, KL Rahul statement, KL Rahul IPL Records, KL Rahul statement against Delhi Capitals, Delhi vs Lucknow, LSG vs DC, Ekana Stadium Lucknow,

केएल राहुल अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, LSG vs DC, KL Rahul statement: जेक फ्रेजर मैकगर्क और रिषभ पंत तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बार फिर जीत का स्वाद चखा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 11 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया। लखनऊ के खिलाफ लुंगी एनगिडी की जगह टीम में शामिल हुए जेक फ्रेजर मैकगर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 157.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 170.83 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी

लखनऊ के खिलाफ लोकल बॉय कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 5 की इकोनॉमी से 20 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

हार के बाद क्या बोले केएल राहुल?

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत उतना अच्छा नहीं रहा। हमने बल्लेबाजी में 15 से 20 रन कम बनाए। आगे उन्होंने कहा कि आज के मैच में कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा दिल्ली के मैकगर्क ने भी बल्ले से कमाल की पारी खेली। मैकगर्क को लेकर राहुल ने कहा कि अभी तक हमने उनके वीडियो देखे थे, लेकिन उन्होंने आज कई अच्छे शॉट खेले। मैच के 10वें ओवर तक मुकाबला हमारे पक्ष में था, लेकिन मैकगर्क और पंत की पारी ने मैच हमारे हाथ छीन लिया। मयंक को लेकर राहुल ने कहा कि वह ठीक लग रहा है लेकिन उनको दोबारा मैदान पर लाने में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह ठीक होकर वापसी करें।

टेबल में एक स्थान की लगाई छलांग

लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट टेबल में एक स्थान की छलांग लगाई। दिल्ली की टीम दो जीत और 4 अंक के साथ 10वें नंबर से अब 9वें नंबर पर आ गई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम 2 हार और 6 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited