IPL 2024, LSG vs SRH Pitch Report, Weather: क्या आज बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानिए लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IPL 2024, LSG vs SRH Pitch Report Rajiv Gandhi International Cricket Stadium And Hyderabad Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (8 May 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये पहला मैच होगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद के मौसम का हाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Hyderabad Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 57वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। उतार-चढ़ाव भरे सफर से गुजर रही मेजबान हैदराबाद की टीम आज अपने मैदान पर लौट रही है तो वे इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। आज होने वाले लखनऊ-हैदराबाद आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी।
आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है और अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति कैसी है। लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 5 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वे 12 अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। उनका नेट रन रेट -0.371 है। वहीं, दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो अब तक 11 मैच खेल चुकी है और उसने 6 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवा दिए हैं। हैदराबाद के भी 12 अंक हैं लेकिन वे अंक तालिका में लखनऊ की तुलना में बेहतरन नेट रन रेट के चलते इस समय चौथे स्थान पर हैं। आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि दोनों की स्थिति आंकड़ों में तकरीबन बराबर है और जो भी ये मैच जीतता है वो बड़े अंतर से जीत दर्ज करके टॉप-4 में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहेगा।
LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद मैच की शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखें
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (LSG vs SRH Pitch Report)
मौजूदा आईपीएल सीजन में हैदराबाद की पिच ने गजब के तेवर दिखाए हैं। इस पिच पर खूब रन बरसे हैं और आज जब लखनऊ की टक्कर मेजबान हैदराबाद टीम से होगी तो वैसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिल सकता है जहां बल्लेबाज पूरी तरह हावी नजर आएंगे। अब तक इस सपाट पिच पर मौजूदा सीजन में 4 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 पारियों में स्कोर 200 रन के पार गया है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले की बात करें तो वो बहुत रोमांचक रहा था जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंद पर पॉवेल एलबीडब्ल्यू हो गए और हैदराबाद ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया। यहां तेज गेंदबाज अंतिम ओवरों में मैच पलटने का दम रखते हैं इसलिए बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करते हुए रनों की बारिश के बावजूद संभलकर रहना होगा।
SRH vs LSG Winner Prediction: हैदराबाद-लखनऊ मैच में कौन जीतेगा? यहां क्लिक करके जानें प्रेडिक्शन
आज कैसा है हैदराबाद का मौसम (Hyderabad Weather Today)
लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज होने वाला मैच हैदराबाद में होना है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। फिलहाल चिंताजनक रिपोर्ट ये है कि हैदराबाद में आज बारिश का अनुमान है और शाम को 7.30 बजे जब मुकाबला शुरू होगा तो बारिश मैच में बाधा पैदा कर सकती है। यहां उमस भी काफी रहेगी। हैदराबाद में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।
लखनऊ और हैदराबाद की टीमें (Lucknow And Hyderabad Squads)
सनराइजर्स हैदराबाद टीमः पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई और नवीन उल हक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited