IPL 2024: 20 साल के मेरठिया प्लेयर की बदली तकदीर, करोड़ों में हुई धोनी की सेना में एंट्री
Who is Sameer Rizvi: जानिए कौन है उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाला 20 साल का युवा बल्लेबाज जिसे 8.4 करोड़ रुपये की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स खर्च करके अपनी टीम में किया है शामिल?
समीर रिजवी
Sameer Rizvi: इंडियन प्रीमियर लीग ने पिछले 16 साल में दुनियाभर के कई खिलाड़ियों की तकदीर पल भर में बदल दी। ऐसा ही एक 17वें सीजन से पहले हुई खिलाड़ियों की नीलामी में हुआ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले समीर रिजवान को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया।
मिली बेस प्राइज से 42 गुना कीमत
यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में धमाल मचाने वाले समीर रिजवान 20 लाख रुपये बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे। नीलामी से पहले ही समीर की प्रतिभा के चर्चा सभी टीमों के मैनेजमेंट के सामने पहुंच चुके थे। ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए होड़ मच गई। अंत में दिल्ली गुजरात और चेन्नई की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा में समीर का चांदी हो गई और देखते देखते बेस प्राइज का 42 गुना कीमत यानी 8.4 करोड़ रुपये में चेन्नई ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।
सभी टीमों ने बुलाया था ट्रायल्स के लिए
दो साल पहले समीर मुंबई इंडियन्स के ट्रायल्स में शामिल हुए थे लेकिन उन्हें अपनी बारी के लिए 2 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। दांए हाथ से बल्लेबाजी और कम चलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रिजवी को यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपर स्टार की ओर से खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का फायदा मिला। रिजवी ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक 49 गेंदों में जड़ा और सुर्खियां बटोल लीं। नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने ट्रायल के लिए रिजवी को बुलाया था लेकिन वो नहीं गए। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा जरूर हो गया था कि उन्हें नीलामी में अच्छा पैसा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं सोचा था कि 8.4 करोड़ रुपये उन्हें मिल जाएंगे।
पांच साल की उम्र से हुई क्रिकेट की शुरुआत
रिजवी के कोच उनके मामा हैं उन्होंने पांच साल की उम्र में उन्हें घर पर क्रिकेट खेलता देखा और उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया। वो मुझे अकादमी ले जाते थे और गेंदबाजी करते थे। उन्होंने ही मेरा क्रिकेटिंग करियर शुरू किया। अभी भी वो मेरे ऊपर काफी मेहनत करते हैं। तो वहीं से क्रिकेट की शुरुआत हुई।
ऐसा रहा है रिजवी का करियर
रिजवी ने साल 2020 में यूपी के लिए एमपी के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। टी20 में समीर रिजवी का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। 11 टी20 में समीर ने 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। नाबाद 75 रन उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। यूपी के लिए समीर दो टी20 मैच खेल चुके हैं।
धोनी से मिलने को हैं उत्साहित
रिजवी ने नीलामी के बाद बताया, मैं एमएस धोनी से कभी नहीं मिला हूं। उनसे मिलने की फीलिंग अलग ही है। मैंने उनको काफी फॉलो किया है। मैं उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित होने से साथ-साथ नर्वस भी हूं। नर्वस इस बात से हूं कि पता नहीं उनका सामना कैसे करूंगा।
नंबर चार पर करना चाहूंगा बल्लेबाजी
रिजवी ने बताया कि वो नंबर 4 या पांच पायदान पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। वो अंडर-14 के दिनों में ओपनिंग करते थे लेकिन उनके कोच ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने की सलाह दी। क्योंकि वो स्पिन को अच्छा खेलते थे। ऐसे में वही उनकी पसंदीदा जगह बल्लेबाजी के लिए बन गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited