मुंबई बनाम चेन्नई ड्रीम 11

आईपीएल के 29वें , आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम-11।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

Today Match MI vs CSK Dream11 Prediction in Hindi, MI vs CSK Playing 11: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर दो चैम्पियन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के 29वें मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मुकाबले को आईपीएल का एल क्लासिको भी कहा जाता है। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मुंबई अपने होम ग्राउंड पर तीन मुकाबला खेली है। इसमें टीम को दो मैचों में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई की टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहली बार इस मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले से पहले पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को 5 मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दुबे के बल्ले से रनों की बरसात

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। शिवम ने 5 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से 176 रन बनाए हैं। वे चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, मुंबई के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन का भी बल्ला चल रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 182.95 की स्ट्राइक रेट और 182.95 की औसत से 161 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 156 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में बुमराह का कहर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहर जारी है। उन्होंने 5 मैचों में 5.95 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप विकेटटेकर मुस्तफिजुर रहमान हैं। उन्होंने 8 की इकोनॉमी से 9 विकेट चटकाए हैं। दोनों खिलाड़ी टॉप-3 विकेटटेकर की लिस्ट में शामिल हैं।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed