IPL 2024, MI vs CSK Pitch Report, Weather:वानखेड़े में लौटेंगे धोनी और रोहित, जानें मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024, MI vs CSK Pitch Report And Wankhede Stadium Mumbai Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज (14 April 2024) दो मैच होने हैं लेकिन शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर सबकी नजरें रहेंगी। इस मैच में सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं मुंबई-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है मुंबई का मौसम।

मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मैच
  • मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस की भिड़ंत

IPL 2024, MI (Mumbai Indians) vs CSK (Chennai Super Kings) Pitch Report And Mumbai Weather Forecast Today: पांच-पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकीं इस टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में लगातार प्रभावित किया है और मुंबई इंडियंस भी लगातार दो मैच जीतकर आई है। आज के मैच में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे उनके नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिन पर अच्छी बल्लेबाजी का दबाव होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में जब आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई और चेन्नई आज टकराएंगी तो सभी की नजरें उन पर टिकी होंगी। इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने 5 मैच खेले हैं जिसमें लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद पिछले दो मैचों में उन्होंने जीत दर्ज करके वापसी की और अब 4 अंकों के साथ अंक तालिका में वे 7वें पायदान पर हैं। बात अगर एम एस धोनी (MS Dhoni) जैसे स्टार्स से सजी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और दो मैच गंवाए हैं। वे अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। अब आपको बताते हैं मुंबई-चेन्नई मैच में पिच का हाल कैसा होगा और मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल।

मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट (MI vs CSK Pitch Report)

आईपीएल 2024 में आज दो चैंपियन टीमों मुंबई और चेन्नई की टक्कर मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगी। मुंबई का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और यहां रनों की बारिश होना तय है, खासतौर पर तब जब मेजबान टीम के बल्लेबाज लय में आ चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी एक से एक धुरंधर मौजूद हैं। इसके अलावा यहां की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज भी झटके दे सकते हैं। मौजूदा सीजन में यहां पर अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। सिर्फ पहले मैच को छोड़ दें जो एक लो-स्कोरिंग मैच था। उसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में यहां खूब रनों की बारिश हुई। जिसमें मुंबई-दिल्ली के मैच में दोनों टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था और पिछले मैच में बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने 197 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की। अब तक यहां किसी भी पारी में गेंदबाज विरोधी टीम को ऑल आउट नहीं कर सके हैं।

End Of Feed