मुंबई इंडिंयस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। केकेआर की टीम विजय रथ पर सवार है। वहीं मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हारकर आ रही है। देखें MI vs KKR की बेस्ट ड्रीम टीम

MI vs KKR DREAM 11.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 टीम

इंडियन प्रीमियर लीग का आज 51वां मुकाबला है। इस मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करके आ रही है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की हालत खराब है। वे लगातार तीन मैच हारकर आ रही है। ऐसे में टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से पूर्व कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टिम डेविड (Tim David) से उम्मीदें रहेंगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दोनों ओपनर्स फिल सॉल्ट (Phil Salt) और सुनील नरायन (Sunil Narine) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन पर निगाहें टिकी होंगी।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 में से 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम 10 में से 3 जीत के साथ 9वें नंबर पर मौजूद हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग और बॉलिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी शानदार रही है। टीम के ओपनर्स फिल सॉल्ट और सुनील नरेन धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं। टीम के गेंदबाज विकेट लेने में तो कामयाब रहे हैं लेकिन नरेन के अलावा बाकि बॉलर्स रन खूब लुटा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की बैटिंग और बॉलिंग

मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में ना तो बल्लेबाजी उस लय में दिखी है ना ही बॉलिंग। टीम के ओपनर रोहित और किशन लगातार रन बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। केवल तिलक वर्मा और नेहाल के बल्ले से रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह अकेले नजर आ रहे हैं उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिल रहा है।

मुंबई और केकेआर मैच की ड्रीम इलेवन टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ईशान किशन
बैटर- रोहित शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वधेरा
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल,
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
कप्तान- सुनील नरेन
उप-कप्तान- तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन

विकेटकीपर: फिलिप साल्ट ( Philip Salt ), ईशान किशन ( Ishan Kishan ).
बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर ( Venktesh Iyer ), सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ), श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ), तिलक वर्मा ( Tilak Verma ).
ऑलराउंडर: सुनील नरेन (Sunil Naraine ), आंद्रे रसेल ( Andre Russell ), हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ).
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ), वरुण चक्रवर्ती ( Varun Chakrvarthy ).
कप्तान: Choice 1: फिलिप साल्ट ( Philip Salt ) | उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ).

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन

विकेटकीपर - फिल सॉल्‍ट, ईशान किशन
बल्‍लेबाज - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्‍तान), तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर्स - सुनील नरेन (कप्‍तान), आंद्रे रसेल
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, गेराल्‍ड कोएत्‍जे और वैभव अरोड़ा।

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11

विकेटकीपर - फिल सॉल्‍ट, ईशान किशन
बल्‍लेबाज - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्‍तान), तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर्स - सुनील नरेन (कप्‍तान), आंद्रे रसेल
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, गेराल्‍ड कोएत्‍जे और वैभव अरोड़ा।
कप्तान: रोहित शर्मा
उपकप्तान: आंद्रे रसेल

एमआई बनाम केकेआर इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज

MI vs KKR टाटा आईपीएल मैच डिटेल

मैचMI vs KKR (मैच नंबर 51)
स्थानWankhede Stadium, मुंबई
तारीख3 मई, 2024
समयशाम 7.30 बजे IST
लाइव स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा ऐप

MI vs KKR हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जहां मुंबई इंडियंस ने 23 मैच जीते हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 मैचों में जीत मिली है।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा MI vs KKR मैच?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं MI vs KKR लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स https://www.timesnowhindi.com/ पर भी पढ़ सकते हैं।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच MI vs KKR?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (MI vs KKR Squad)

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited