IPL 2024, MI vs LSG Pitch Report, Weather: मुंबई-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए
IPL 2024, MI vs LSG Pitch Report And Wankhede Stadium Mumbai Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (17 May 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें आईपीएल में अपने सफर का शानदार अंत करना चाहेगी। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है मुंबई का मौसम।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट
IPL 2024, MI (Mumbai Indians) vs LSG (Lucknow Super Giants) Pitch Report And Mumbai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आयोजित होने जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और दोनों प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मैच काफी अहम है तो उससे पहले जान लेते हैं कि अब तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है और अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में उनकी स्थिति क्या है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उनको 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जिसने अब तक 13 मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 7 मुकाबलों में उन्हें हार भी मिली है। इसके साथ ही वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कैसी रहेगी पिच और कैसा है मुंबई के मौसम का हाल।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट ( MI vs LSG Pitch Report)
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का आयोजन मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इस सीजन इस मैदान पर आखिरी मैच होने वाला है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच ने हमेशा से ही बल्लेबाजों को खूब सपोर्ट किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में यहां पर बैटिंग आसान नजर आ रही थी और रनों की बैछार देखने को मिल रही थी। हालांकि पिछले तीन मैचों से इस पर अंकुश लगा है और कोई भी टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मौजूद है। जिसका वे शुरुआती ओवरों में जमकर फायदा उठा सकते हैं। दोनों ही टीमों के पास अच्छे पेसर्स हैं।
आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम (Mumbai Weather Today)
आईपीएल 2024 में आज का मैच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि मुंबई का मौसम आज कैसा रहने वाला है। मुंबई में पिछला मैच बारिश से प्रभावित था जिसके चलते केवल 16-16 ओवर का ही खेल हुआ था। कुछ दिन पहले मुंबई में जबरदस्त धूल भरी आंधी आई थी और इस बात का खतरा बना हुआ है कि बारिश मुंबई और लखनऊ के बीच मैच में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई, 2024 को तापमान 31°C के आसपास रहने की उम्मीद है और वास्तविक अनुभव 38°C होगा। हवा हल्की और धीमी रहने और 13 किमी/घंटा की गति से चलने की उम्मीद है। मैच में हालांकि बारिश का साया मंडरा रहा है। यहां पर टॉस के समय बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है हालांकि बाद में ये कम हो जाएगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (MI vs LSG Squad)
मुंबई इंडियंस:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।
लखनऊ सुपर जाइंट्स :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited