IPL 2024, MI vs LSG Pitch Report, Weather: मुंबई-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, MI vs LSG Pitch Report And Wankhede Stadium Mumbai Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (17 May 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें आईपीएल में अपने सफर का शानदार अंत करना चाहेगी। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है मुंबई का मौसम।

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

IPL 2024, MI (Mumbai Indians) vs LSG (Lucknow Super Giants) Pitch Report And Mumbai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आयोजित होने जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और दोनों प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी।

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मैच काफी अहम है तो उससे पहले जान लेते हैं कि अब तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है और अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में उनकी स्थिति क्या है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उनको 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जिसने अब तक 13 मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 7 मुकाबलों में उन्हें हार भी मिली है। इसके साथ ही वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कैसी रहेगी पिच और कैसा है मुंबई के मौसम का हाल।

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट ( MI vs LSG Pitch Report)

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का आयोजन मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इस सीजन इस मैदान पर आखिरी मैच होने वाला है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच ने हमेशा से ही बल्लेबाजों को खूब सपोर्ट किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में यहां पर बैटिंग आसान नजर आ रही थी और रनों की बैछार देखने को मिल रही थी। हालांकि पिछले तीन मैचों से इस पर अंकुश लगा है और कोई भी टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मौजूद है। जिसका वे शुरुआती ओवरों में जमकर फायदा उठा सकते हैं। दोनों ही टीमों के पास अच्छे पेसर्स हैं।

End Of Feed