IPL 2024, MI vs RCB Preview: आईपीएल में होगा मुंबई और बैंगलोर का महामुकाबला, जानिए इस मैच की जरूरी और दिलचस्प बातें

IPL 2024, MI vs RCB Match Preview: गुरुवार को आईपीएल 2024 में राइविलरी वीक के तहत एक बड़ा मैच होने जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर अपने ही मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से होगी। फिलहाल इस सीजन में दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन भुलाने योग्य है। अब देखना होगा कि इस मैच में दोनों टीमें क्या करके दिखाती हैं। जानिए इस महामुकाबले से जुड़ी जरूर और खास चीजें।

IPL 2024, MI vs RCB Preview

मुंबई और बैंगलोर का बड़ा आईपीएल मैच

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का महामुकाबला
  • गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी टक्कर
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच

IPL 2024, MI vs RCB Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी जिस पर खुद अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है। पांच में से चार मैच हार चुकी आरसीबी ने टीम चुनने में गलतियां की और मैदान पर भी प्रदर्शन से उसकी भरपाई नहीं कर सकी। अंकतालिका में वह मुंबई से एक ही पायदान नीचे है। मुंबई चार में से एक मैच जीतकर नौवे स्थान पर है । उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था।

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के अभियान की बेहद खराब शुरूआत हुई है। अब आईपीएल के आधे मैच जल्दी ही खत्म होने को है और ऐसे में आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों को लय तलाशनी होगी जिनमें कप्तान फाफ डु प्लेसी (109 रन), ग्लेन मैक्सवेल (32) और कैमरन ग्रीन (68 रन) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः इनकी बात में दम तो है, शशांक सिंह ने दिया नए आईपीएल स्टार्स पर बड़ा बयान

कोहली का साथ कौन देगा?

कोहली अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक समेत 316 रन बना चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका । पांच महीने पहले विश्व कप सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम पर शतक जमाने वाले कोहली एक बार फिर उसी मैदान पर अपने बल्ले का जलवा बिखेरना चाहेंगे। गेंदबाजी में मैक्सवेल चार विकेट ले चुके हैं लेकिन मुख्य गेंदबाज प्रभावहीन रहे हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने हालांकि पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 32 मुकाबलों में से 18 मुंबई ने और 14 आरसीबी ने जीते हैं।

MI vs RCB Pitch Report, Weather: मुंबई-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके जानिए

मुंबई की ताकत और कमजोरी

आम तौर पर आईपीएल में धीमी शुरूआत करने वाली मुंबई टीम को पता है कि अब देर करने से परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं। आरसीबी को हराकर उसका इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का होगा ताकि टीम का मनोबल बढ सके चूंकि अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है। शीर्षक्रम पर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने रन बनाये हैं लेकिन मध्यक्रम नाकाम रहा है जिसके लिये कप्तान हार्दिक पंड्या को जवाब देना होगा। ये भी देखना होगा कि मुंबई के प्रशंसकों का हार्दिक पर गुस्सा कम हुआ है या नहीं। पिछले मैच में नियमित प्रशंसकों की बजाय हजारों बच्चे मैदान में थे जिससे उन्हें हूटिंग नहीं झेलनी पड़ी। सूर्यकुमार यादव की वापसी से बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है।

MI vs RCB Dream11 Prediction: मुंबई-बैंगलोर मैच में कैसी होगी शानदार ड्रीम-11 टीम, यहां क्लिक करके देखें

दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

मैच का समयः मुकाबला गुरुवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited