IPL 2024, MI vs RCB Preview: आईपीएल में होगा मुंबई और बैंगलोर का महामुकाबला, जानिए इस मैच की जरूरी और दिलचस्प बातें

IPL 2024, MI vs RCB Match Preview: गुरुवार को आईपीएल 2024 में राइविलरी वीक के तहत एक बड़ा मैच होने जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर अपने ही मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से होगी। फिलहाल इस सीजन में दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन भुलाने योग्य है। अब देखना होगा कि इस मैच में दोनों टीमें क्या करके दिखाती हैं। जानिए इस महामुकाबले से जुड़ी जरूर और खास चीजें।

मुंबई और बैंगलोर का बड़ा आईपीएल मैच

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का महामुकाबला
  • गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी टक्कर
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच

IPL 2024, MI vs RCB Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी जिस पर खुद अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है। पांच में से चार मैच हार चुकी आरसीबी ने टीम चुनने में गलतियां की और मैदान पर भी प्रदर्शन से उसकी भरपाई नहीं कर सकी। अंकतालिका में वह मुंबई से एक ही पायदान नीचे है। मुंबई चार में से एक मैच जीतकर नौवे स्थान पर है । उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था।

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के अभियान की बेहद खराब शुरूआत हुई है। अब आईपीएल के आधे मैच जल्दी ही खत्म होने को है और ऐसे में आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों को लय तलाशनी होगी जिनमें कप्तान फाफ डु प्लेसी (109 रन), ग्लेन मैक्सवेल (32) और कैमरन ग्रीन (68 रन) शामिल हैं।

End Of Feed