IPL 2024, MI vs RCB Pitch Report, Weather: मुंबई-बैंगलोर बड़े मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए
IPL 2024, MI vs RCB Pitch Report And Wankhede Stadium Mumbai Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (11 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगे भारतीय क्रिकेट के दो बड़े चेहरे रोहित शर्मा और विराट कोहली। ये मैच होगा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 के इस महामुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और आज कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल।
मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आईपीएल 2024 में आज होगा बड़ा मुकाबला
- आमने-सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली
- मुंबई और बैंगलोर का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
IPL 2024, MI (Mumbai Indians) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Mumbai Weather Forecast Today: टी20 लीग क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईपीएल के मौजूदा संस्करण में आज एक बहुत बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। ये मैच दो स्टार्स की वजह से और भी खास बन गया है, क्योंकि टक्कर होगी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)। भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े व अनुभवी चेहरे जो अब आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के कप्तान नहीं हैं। आज के मैच में जब मुंबई इंडियंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी तब सभी फैंस की निगाहें इन्हीं दो धुरंधरों पर टिकी रहेंगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा।
आईपीएल राइविलरी वीक (IPL Rivalry Week) के इस तीसरे मुकाबले में मुंबई और बेंगलुरू की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक तरफ है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जिसने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उसमें सिर्फ एक मैच जीता है। चार लगातार मैच हारने के बाद पिछले ही मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वापसी की और 2 अंकों के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला। पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम अभी 8वें नंबर पर है। दूसरी तरह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जिसने फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में इस सीजन कुछ खास नहीं किया है। टीम का नाम बैंगलोर से बेगलुरू हुआ लेकिन हाल पुराना ही है। आरसीबी ने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है और कुल 2 अंक और खराब नेट रन रेट के साथ वे अंक तालिका में नौवें पायदान पर हैं। अब आपको बताते हैं कि आज जब मुंबई और बेंगलुरू की टीमें टकराएंगी तो पिच कैसी होगी और आज कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल।
मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report)
आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। बल्लेबाजों के चेहरों पर खिलखिलाहट लाने वाली मुंबई की पिच ने सीजन के पहले मैच में तो ऐसा कुछ खास नहीं दिखाया, जब मुंबई 125 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6 विकेट से शिकस्त दे दी। लेकिन उसके बाद यहां की पिच पुराने अंदाज में नजर आई और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में दिल्ली ने भी हारने से पहले 8 विकेट पर 205 रन बना डाले। इससे ये साफ है कि बल्लेबाज यहां एक बार फिर गरजते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजों में मुंबई की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद रही है और वही कुछ हद तक रनों की रफ्तार को रोकने का प्रयास कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः गजब का मैच, ऐसा रहा राजस्थान-गुजरात मुकाबले के रोमांचक आखिरी ओवर का हाल, यहां क्लिक करके जानिए
आज कैसा है मुंबई का मौसम? (Mumbai Weather Today)
मुंबई-बैंगलोर मुकाबला देखने के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा होगा इसमें कोई दो राय नहीं है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों की नजरें मौसम पर भी रहेंगी क्योंकि मुंबई का मौसम कब करवट पलटे पता नहीं चलता। फिलहाल अनुमान ये है कि आज मुंबई में ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी लेकिन साथ ही बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी और थोड़ी बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। हवाएं तेज रहेंगी तो उम्मीद है कि बारिश का खलल ना पड़े। मुंबई में आज उमस बहुत होगी और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को इससे निपटना होगा क्योंकि यहां गर्मी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज मुंबई का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।
मुंबई और बैंगलोर की टीमें (MI and RCB SQUADS)
मुंबई इंडियंस टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर और शिवालिक शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और टॉम कुरेन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited