Top 5 Players MI vs RR: 5 बार की चैंपियन टीम से भिड़ेगी जीत के रथ पर सवार राजस्थान, ये खिलाड़ी हो सकते हैं गेम-चेंजर

Top 5 Players MI vs RR: आईपीएल के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले में की 5 गेम चेंजर खिलाड़ियों के बारे में बात करें को हार्दिक, पांड्या, रोहित शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

MI vs RR

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • मुंबई और राजस्थान का मैच
  • ये 5 खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर
  • जीत के रथ पर सवार है राजस्थान

Top 5 Players MI vs RR, Today Match,Dream11 Game Changer: आईपीएल के 14वें मुकाबले में लगातार दो हार झेलकर मुंबई इंडियंस पहली बार अपने घर पर उतरेगी। इस मुकाबले में मुंबई के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है जो फिलहाल जीत के रथ पर सवार है और अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है। मुंबई के सामने राजस्थान की कोशिश होगी कि वह जीत की हैट्रिक लगाए दूसरी तरफ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मुंबई घर पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऐसे में मैच से पहले उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जो इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

MI vs RR Live Cricket Score

संजू सैमसन- अब तक हुए दोनों मुकाबले में संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 82 रन की पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में वह 15 रन ही बना पाए थे। इस मुकाबले में सैमसन की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद करे।

रियान पराग- पूर्व क्रिकेटरों की मानें तो रियान पराग इस सीजन सबसे बड़े स्टार के रूप में सामने आ सकते हैं। ऐसे में उन्होंने 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे। पराग इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और भारतीय टीम में अपनी जगह को कैश कराना चाहेंगे।

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा पर इस सीजन कप्तानी का कोई प्रेशर नहीं है। ऐसे में वह खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक वह अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं। रोहित की कोशिश होगी कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी छाप छोड़ें और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को खूब मनोरंजन करें।

जसप्रीत बुमराह- किसी टीम में जसप्रीत बुमराह हो तो फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं। राजस्थान के खिलाफ यदि मुंबई को जीत का खाता खोलना है तो बुमराह को कमान संभालनी होगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब ज्यादातर गेंदबाजों ने 13 से ज्यादा की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी वहां भी बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाया था।

हार्दिक पांड्या- मुंबई में हार्दिक पांड्या की कप्तानी का ताज बड़ी मुश्किल लेकर आय़ा है। फैंस की हूटिंग का मामला हो या फिर ठीक से कप्तानी न करना। केवल 2 मैच में ही पांड्या के ऊपर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। पांड्या बतौर बल्लेबाज भी शुरुआती दो मैच में फेल रहे हैं। उनकी कोशिश होगी कि बल्लेबाजी में आगे आकर जिम्मेदारी ले और टीम की जीत में योगदान दे सकें जो वह गुजरात के लिए किया करते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited