Top 5 Players MI vs RR: 5 बार की चैंपियन टीम से भिड़ेगी जीत के रथ पर सवार राजस्थान, ये खिलाड़ी हो सकते हैं गेम-चेंजर

Top 5 Players MI vs RR: आईपीएल के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले में की 5 गेम चेंजर खिलाड़ियों के बारे में बात करें को हार्दिक, पांड्या, रोहित शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • मुंबई और राजस्थान का मैच
  • ये 5 खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर
  • जीत के रथ पर सवार है राजस्थान

Top 5 Players MI vs RR, Today Match,Dream11 Game Changer: आईपीएल के 14वें मुकाबले में लगातार दो हार झेलकर मुंबई इंडियंस पहली बार अपने घर पर उतरेगी। इस मुकाबले में मुंबई के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है जो फिलहाल जीत के रथ पर सवार है और अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है। मुंबई के सामने राजस्थान की कोशिश होगी कि वह जीत की हैट्रिक लगाए दूसरी तरफ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मुंबई घर पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऐसे में मैच से पहले उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जो इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

संजू सैमसन- अब तक हुए दोनों मुकाबले में संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 82 रन की पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में वह 15 रन ही बना पाए थे। इस मुकाबले में सैमसन की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद करे।

रियान पराग- पूर्व क्रिकेटरों की मानें तो रियान पराग इस सीजन सबसे बड़े स्टार के रूप में सामने आ सकते हैं। ऐसे में उन्होंने 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे। पराग इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और भारतीय टीम में अपनी जगह को कैश कराना चाहेंगे।

End Of Feed