IPL 2024, MI vs RR: कम नहीं हुई हार्दिक की मुश्किलें, घर पर भी हुई हूटिंग

IPL 2024, MI vs RR, Mumbai Indians against Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या की मुश्किलें कम नहीं हुई। हार्दिक पंड्या टॉस के लिए जैसे ही मैदान पर आए तो फैंस ने जमकर हूटिंग की।

टॉस करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या्। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मुकाबला
  • हार्दिक पंड्या की होम ग्राउंड पर भी हुई हूटिंग

IPL 2024, MI vs RR, Mumbai Indians against Rajasthan Royals:राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सोमवार को यहां जब हार्दिक पंड्या टॉस के लिए उतरे तो प्रशंसकों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान की जमकर हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर ‘रोहित...रोहित’ के नारे गूंजते रहे। पंड्या ने हालांकि 21 गेंद में जब छह चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली तो दर्शकों ने उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने टीम का स्कोर चार विकेट पर 20 रन से पांच विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया। शाम को हूटिंग का सामना करने वाले पंड्या ने जब अपना पहला चौका जड़ा तो दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया।

टूर्नामेंट से पहले 29 वर्षीय पंड्या को रोहित की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया। हैदराबाद और अहमदाबाद में टीम के पिछले दो मैचों में भी पंड्या की हूटिंग हुई थी। टॉस से पहले जब पंड्या वार्म अप के लिए मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो दर्शकों के एक वर्ग ने उनकी हूटिंग की। जब टॉस के समय उनके नाम की घोषणा की गई तो भी इस तेजतर्रार ऑलराउंडर की फिर से हूटिंग की गई जिसके जवाब में पंड्या केवल मुस्कुराए क्योंकि मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित के समर्थन में जोर-जोर नारे लग रहे थे।

टॉस हारने के बाद जब पंड्या ने बोलना शुरू किया तो भी हूटिंग जारी रही जिसके बाद प्रस्तोता संजय मांजरेकर को दर्शकों सही बर्ताव करने के लिए कहना पड़ा। ठीक उसी समय रोहित अपनी ट्रेनिंग किट में अपने पूर्व साथी हरभजन सिंह से मिल रहे थे जो मैच से पहले शो करने वाले कमेंटेटरों में से एक के रूप में मैदान पर थे। इसके बाद जब पंड्या चौथे ओवर में टीम के 20 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मैदान पर उतरे तो उन्हें फिर हूटिंग शिकार होना पड़ा, खासकर सचिन तेंदुलकर स्टैंड से।

End Of Feed