IPL 2024, Suryakumar Yadav Injury Update: लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियन्स के लिए आई अच्छी खबर

Suryakumar Yadav Declared fit by NCA: आईपीएल 2024 में लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में अंतिम पायदान पर चल रही मुंबई इंडियन्स के लिए अच्छी खबर आई है। सूर्यकुमार यादव अगले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।

सूर्यकुमार यादव(साभार IPL/BCCI)

Suryakumar Yadav Declared fit : आईपीएल 2024 में शुरुआती तीन मैचों में लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में आखिरी पायदान पर चल रही मुंबई इंडियन्स के लिए अच्छी खबर आई है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो गए हैं। उस मैच के लिए सूर्या उपलब्ध रहेंगे।

एनसीए ने सूर्या को घोषित किया फिट

बेंगलुरू स्थित एनसीए ने सूर्यकुमार यादव को फिट घोषित कर दिया है। चोट की वजह से सूर्या मैदान से तीन महीने दूर रहे। बीसीसीआई और एनसीए के फीजियो सूर्या की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। इसी वजह से पूरी संतुष्टि के बाद सूर्यकुमार यादव को फिट घोषित किया गया है।

बीसीसीआई नही उठाना चाहता था कोई जोखिम

End Of Feed