Mumbai Indians Batsman: इन धाकड़ बल्लेबाजों की बदौलत हार्दिक की पलटन मैदान पर दिखाएगी दम

Mumbai Indians Batsman, MI Top-5 Batsman, (मुंबई इंडियंस टॉप-5 बल्लेबाज): मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस बार नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में उतरेगी। हार्दिक की पलटन पांच बल्लेबाजों की बदौलत मैदान पर दम दिखाने उतरेगी। आइए टीम के पांच धाकड़ बल्लेबाजों के आईपीएल रिकॉर्ड (IPL Records) पर एक नजर डालते हैं।

मुंबई इंडियंस के टॉप-5 बल्लेबाज।

Mumbai Indians Batsman, MI Top-5 Batsman (मुंबई इंडियंस टॉप-5 बल्लेबाज): दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। इस टूर्नामेंट पर इस बार दुनिया की नजर रहने वाली है, क्योंकि आईपीएल के खत्म होते ही अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज हो जाएगा। इसलिए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली अधिकांश टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे।

इस टूर्नामेंट में न केवल खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से अपनी तैयारी भी करेंगे। इस बीच, पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस बार आईपीएल में नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में उतरेगी। लेकिन इससे पहले उनकी टीम के पांच धाकड़ बल्लेबाजों के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

End Of Feed