IPL 2024: कोच मार्क बाउचर ने बताया, मुंबई इंडियन्स ने रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया

हेड कोच मार्क बाउचर ने बताया है कि मुंबई इंडियन्स ने अचानक रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया। हार्दिक पांड्या के हाथ में टीम की कमान दिए जाने के बाद पहली बार बाउचर ने चुप्पी तोड़ी है।

मार्क बाउटर(साभार Mumbai Indians)

केपटाउन: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने माना कि रोहित शर्मा को बल्लेबाज के तौर पर स्वछंद होकर खेलने की आजादी देने के लिए टीम की कप्तानी से हटाने का कठिन निर्णय लेना पड़ा। रोहित का आईपीएल के पिछले दो सत्र में प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। आईपीएल इतिहास में सबसे चर्चित ‘कैश ट्रेड’ में रिलायंस के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हरफनमौला हार्दिक पंड्या को वापस टीम के साथ जोड़ा और उन्हें कप्तान बनाया।

संबंधित खबरें

रोहित अभी भी है टीम की जरूरत

संबंधित खबरें

रोहित पांच खिताब के साथ आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल रहे हैं। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस अपने पहले सत्र में चैंपियन और दूसरे सत्र में उपविजेता रहा है। बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका स्थित पॉडकास्ट ‘बैंटर विद द बॉयज’ को बताया,'हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए एक विंडो देखी। हमें खिलाड़ी के तौर पर रोहित की जरूरत है। वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी है और हम चाहते हैं कि वह कप्तानी का बोझ लिये बिना अपने खेल का लुत्फ उठाये।'

संबंधित खबरें
End Of Feed