IPL 2024: लखनऊ की हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई
सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद मुंबई इंडियन्स आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ राउंड से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
मुंबई इंडियन्स(साभार IPL/BCCI)
- सनराइदर्स हैदराबाद ने लखनऊ को दी 10 विकेट से करारी मात
- 9.4 ओवर में हासिल किया 166 रन का विशाल लक्ष्य
- लखनऊ सुपर जायंट्स की हार ने बंद किए मुंबई इंडियन्स के प्लेऑफ के दरवाजे
हैदराबाद: आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट के अंतर से करारी मात देकर अपनी प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी तीसरे पायदान पर पहुंचकर और मजबूत कर दी है। हैदराबाद की यह 12 मैच में सातवीं जीत है। मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने ट्रेविस हेड की 30 गेंद में 89 और अभिषेक शर्मा की 28 गेंद में 75 रन की नाबाद आतिशी पारियों की बदौलत 9.4 ओवर में 10 विकेट रहते हासिल कर लिया।
तीसरे पायदान पर पहुंचे सनराइजर्स
इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तो 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ छठे पायदान पर काबिज रही लेकिन उसके नेट रन रेट में बड़ी गिरावट आई और यह -0.769 हो गया।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई मुंबई
इस मैच के नतीजे का सबसे ज्यादा असर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पड़ा। अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज मुंबई इंडियन्स की टीम हैदराबाद की धमाकेदार जीत के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई के खाते में 12 मैच में 4 जीत और 8 हार के साथ कुल 8 अंक हैं अब वो दो मैच जीतकर भी केवल 12 अंक तक पहुंच सकती है। इससे उससे लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुलपाना नामुमकिन है। गुजरात टाइटन्स की टीम 11 मैच में 4 जीत और 7 हार के साथ दसवें पायदान पर है। एक और हार उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म कर देगी।
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी मुंबई इंडियन्स
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स की टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। टीम के अंतर मतभेद की खबरें आईं लेकिन इसके कोई पुख्ता प्रणाम नहीं मिले। टीम नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसका हाल बेहाल हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited