IPL 2024, Mumbai Indian Playing XI: मुंबई इंडियन्स की पहले मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग, क्या रोहित होंगे बाहर अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका?
Mumbai Indians Prediction Playing XI: जानिए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैसी हो सकती है मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11? क्यो रोहित शर्मा का कटेगा पत्ता और अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका?

मुंबई इंडियन्स प्लेइंग-11, आईपीएल 2024 (साभार IPL/BCCI)
अहमदाबाद: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। रविवार को खेले जाने वाले दूसरे और सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स की गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या पिछले दो सीजन गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे। आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद मुंबई ने हार्दिक को ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। ये बात फैन्स को नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। ऐसे में अबजब बात पहले मुकाबले की है तो जानिए कैसी हो सकती है गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैसी हो सकती है मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11?
GT vs MI Live Cricket Score Live Score, Check Here
विदेशी खिलाड़ियों का ऐसा रहेगा कॉम्बिनेशन
चोटिल खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियन्स को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर किया है। टीम में टिम डेविड एकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं जिनकी जगह पक्की है। इसके अलावा मुंबई इंडियन्स रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी में से एक का ऑलराउंडर के रूप में चुनाव करेगी। तेज गेंदबाज नुवान तुषारा,क्वेना मफाका और ल्यूक वुड में से कोई एक तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल हो सकता है। डेवाल्ड ब्रेविस टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।
ये भारतीय खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल, रोहित करेंगे पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए युवा तिलक वर्मा उतरेंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या आएंगे जो बतौर गेंदबाज भी योगदान देंगे। पांचवें नंबर पर पिछले सीजन धमाल मचाने वाले नेहार वढेरा होंगे। लेग स्पिनर के रूप में अनुभवी पीयूष चावला टीम में होंगे दूसरे स्पिनर के रूप में कुमार कार्तिकेय को भी मौका मिल सकता है। हालांकि आकाश मढ़वाल से उन्हें प्लेइंग-11 के लिए भिड़ना होगा। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। अर्जुन तेंदुलकर को मौके का इंतजार करना होगा।
IPL 2024, GT vs MI Dream 11 Prediction
गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियन्स की संभावित प्लेइंग-11: (Mumbai Indians Playing XI against Gujarat Titans)
रोहित शर्मा, ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मढ़वाल, डेवाल्ड ब्रेविस।
IPL 2024, GT vs MI LIVE Telecast
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

PBKS vs MI Match Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगी टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग, जानिए मैच से जुड़ी सभी समीकरण

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर जीत के साथ किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत

SRH vs KKR Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited