IPL 2024, Mumbai Indian Playing XI: मुंबई इंडियन्स की पहले मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग, क्या रोहित होंगे बाहर अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका?

Mumbai Indians Prediction Playing XI: जानिए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैसी हो सकती है मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11? क्यो रोहित शर्मा का कटेगा पत्ता और अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका?

मुंबई इंडियन्स प्लेइंग-11, आईपीएल 2024 (साभार IPL/BCCI)

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। रविवार को खेले जाने वाले दूसरे और सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स की गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या पिछले दो सीजन गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे। आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद मुंबई ने हार्दिक को ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। ये बात फैन्स को नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। ऐसे में अबजब बात पहले मुकाबले की है तो जानिए कैसी हो सकती है गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैसी हो सकती है मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11?

विदेशी खिलाड़ियों का ऐसा रहेगा कॉम्बिनेशन

चोटिल खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियन्स को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर किया है। टीम में टिम डेविड एकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं जिनकी जगह पक्की है। इसके अलावा मुंबई इंडियन्स रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी में से एक का ऑलराउंडर के रूप में चुनाव करेगी। तेज गेंदबाज नुवान तुषारा,क्वेना मफाका और ल्यूक वुड में से कोई एक तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल हो सकता है। डेवाल्ड ब्रेविस टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।

ये भारतीय खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल, रोहित करेंगे पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए युवा तिलक वर्मा उतरेंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या आएंगे जो बतौर गेंदबाज भी योगदान देंगे। पांचवें नंबर पर पिछले सीजन धमाल मचाने वाले नेहार वढेरा होंगे। लेग स्पिनर के रूप में अनुभवी पीयूष चावला टीम में होंगे दूसरे स्पिनर के रूप में कुमार कार्तिकेय को भी मौका मिल सकता है। हालांकि आकाश मढ़वाल से उन्हें प्लेइंग-11 के लिए भिड़ना होगा। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। अर्जुन तेंदुलकर को मौके का इंतजार करना होगा।

End Of Feed