IPL 2024: मुंबई इंडियन्स ने विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर को किया लखनऊ से ट्रेड

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स से धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर को ट्रेड किया है। जानिए कैसा रहा है शेफर्ड का आईपीएल में प्रदर्शन?

Romario Shepherd

रोमारियो शेफर्ड(साभार MI)

मुंबई: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से ‘ट्रेड’ के बाद शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गये हैं। गयाना के 28 वर्षीय खिलाड़ी को लखनऊ की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था और उन्होंने आईपीएल 2023 में महज एक मैच खेला था।

लखनऊ के लिए खेला केवल एक मैच

आईपीएल द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'रोमारियो शेफर्ड को मौजूदा ट्रेडिंग विंडो के दौरान टाटा आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान रोमारियो को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पदार्पण सत्र में उन्हें केवल तीन मैच खेलने को मिले थे।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड का आईपीएल करियर अच्छा नहीं रहा है। अबतक खेले 4 मैच में पिछले सीजन उन्हें लखनऊ के लिए केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। आईपीएल में अबतक खेले 4 मैच में शेफर्ड ने 3 विकेट झटके हैं और 58 रन बनाए हैं।

बढ़ी प्लेयर्स रिटेंशन की तारीख

इसी बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टीमों के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है। रिटेंशन की नई तारीख 15 नवंबर हो गई है। इसके तकरीबन एक महीने बाद नीलामी होगी। पिछले साल आईपीएल की नीलामी कोच्ची में हुई थी। इस बार 16 दिसंबर को दुबई में नीलामी होने की संभावना है। आधिकारिक तौर पर नीलामी की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited