IPL 2024, MI vs RR, Match Preview: घरेलू दर्शकों के सामने वापसी के इरादे से राजस्थान के लड़ाकों के खिलाफ उतरेगी मुंबई की पलटन , जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Match Preview: आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने राजस्थान रॉयल्स से दो-दो हाथ करने उतरेगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

मुंबई इंडियन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच प्रीव्यू(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला
  • शुरुआती दो मैच में हार के बाद अंक तालिका में 10वें पायदान पर है मुंबई इंडियन्स
  • घरेलू दर्शकों के सामने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार उतरेगी पलटन

Aaj Ka Match MI vs RR: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी। मुंबई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है और पांड्या के कप्तान बनने के बाद भी इस में कोई बदलाव नहीं आया है।

दो मैच में हार के बाद 10वें पायदान पर है मुंबई

मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह पांड्या को कप्तान बनाये जाने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा और इस हरफनमौला खिलाड़ी को शुरुआती मैचों में दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को पांड्या की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस ने सत्र के पहले मैच में छह रन से हराया जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर के रिकॉर्ड वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 32 रन से शिकस्त दी। इन दो हार के बाद टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। यह हालांकि आईपीएल के 17 वें सत्र का शुरुआती चरण है लेकिन मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी ।

सूर्यकुमार यादव की खल रही है मुंबई को कमी

मुंबई को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है जो चोट से उबर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में मुंबई की टीम चार जीत दर्ज करने में सफल रही है लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं और इस दौरान उसके ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

End Of Feed