IPL 2024: पंजाब-कोलकाता के बीच भिड़ंत में हुई छक्कों की जमकर बारिश, टूट गए सारे रिकॉर्ड

Record of Most Six in an IPL Match: पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन के रिकॉर्ड चेज के दौरान मैच में सबसे ज्यादा और एक पारी में छक्कों का नया आईपीएल रिकॉर्ड बना।

जॉनी बेयर्स्टो(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में लगे कुल 42 छक्के
  • बना एक मैच और पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड
  • पंजाब किंग्स ने किया रिकॉर्ड 262 रन के लक्ष्य को चेज

Record of Most Six in an IPL Inning: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पंजाब को जीत के लिए 262 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला था। जो कि अंत में जॉनी बेयर्स्टो और शशांक सिंह के बल्ले के तूफान के सामने बौना साबित हुआ। पंजाब ने 8 विकेट और 8 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ये टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है।

केकेआर के बल्लेबाजों ने जड़े 18 छक्के

मैच के दौरान दोनों पारियों में चौकों छक्कों की जमकर बारिश हुई। पहली पारी में केकेआर के बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्के और 22 चौके जड़े। फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 6 छक्के केकेआर के लिए मैच में जड़े। इसके बाद सुनील नरेन ने 4, श्रेयस अय्यर ने 3, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 छक्के जड़े। एक छक्का रमनदीप सिंह के बल्ले से निकला।

पंजाब ने जवाबी हमले में जड़े 24 छक्के, बनाया नया रिकॉर्ड

End Of Feed