इस बयान में दम हैः IPL का नया स्टार बोला, आप हमको गुमनाम कह सकते हैं लेकिन..

Shashank Singh Statement, IPL 2024: पंजाब किंग्स के नए स्टार शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में धूम मचाने के बाद अपने एक ताजा बयान में बताने का प्रयास किया है कि वो और कुछ अन्य खिलाड़ी जो इन दिनों आईपीएल में चमक रहे हैं, वो गुमनाम नहीं हैं। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

Shashank Singh

शशांक सिंह (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के नए स्टार्स
  • पंजाब किंग्स के शशांक सिंह के ताजा बयान में दम है
  • घरेलू क्रिकेट के सितारे अब आईपीएल में धूम मचा रहे हैं

पंजाब किंग्स की नयी खोज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 25 गेंद में 46 रन बनाये और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम दो रन से चूक गई। शशांक ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

हार के बावजूद प्रशंसा के पात्र बने शशांक ने कहा, "आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। जिस तरह से हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सनराइजर्स के नीतिश रेड्डी को देखिये जो घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में रन बनाता और विकेट लेता है।" रेड्डी ने सनराइजर्स के लिये 37 गेंद में 64 रन बनाये। केकेआर के अंगकृष रघुवंशी भी अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार रेड्डी ने जीत लिए दिल, बनाया आईपीएल इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड

आपके लिए गुमनाम होंगे, लेकिन..

शशांक ने कहा, "हम जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। नीतिश, अंगकृष और आशुतोष ने मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाये हैं।" उन्होंने कहा, "आप इन खिलाड़ियों को गुमनाम कह सकते हैं लेकिन घरेलू सर्किट में ये जाने माने नाम हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन उसका ईनाम है। इस स्तर पर क्रिकेट आत्मविश्वास का ही खेल है।"

आखिरी ओवर तक जीत का यकीन था

हार से निराश शशांक ने कहा, "हम दो रन से हार गए और हार सबसे दर्दनाक होती है क्योंकि हम जीतने के लिये खेलते हैं। हार तो हार ही है, चाहे दो रन से हो या 20 रन से। हमें आखिरी ओवर तक जीत का यकीन था।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited