IPL 2024: पहले क्वालीफायर में केकेआर के खिलाफ करारी हार से निराश हैं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, कहा-इस वजह से मिली हार

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए उन्होंने हार के बाद क्या कहा?

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • पहले क्वालीफायर्स सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 8 विकेट से हार
  • गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में नाकाम रहे सनराइजर्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में चेज किया लक्ष्य

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत बेहद खराब रही और 4 विकेट 39 रन पर गंवा दिए। इसके बाद हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को 13.4 ओवर में आतिशी अंदाज में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और चौथी बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है। उसे इसके लिए दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा।

भुलाना चाहेंगे ये हार, क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद कमिंस ने कहा, इस हार को हम जल्दी भुलाना चाहेंगे। टी20 क्रिकेट में आपके सामने ऐसे दिन आते हैं जब कुछ काम नहीं करता है। हमारी टीम के कुछ खिलाड़ियों को शुरुआत मिली लेकिन हम बल्ले से ज्यादा अच्छा नहीं कर सके। टीम की गेंदबाजी से भी पैट कमिंस निराश थे। उन्होंने इस बारे में कहा, हमने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

नए सिरे से करेंगे दूसरे क्वालीफायर में शुरुआत

इम्पैक्ट सबस्टीट्यूट का इस्तेमाल बल्लेबाजी में करने के निर्णय के बारे में पैट कमिंस ने कहा, सिद्धार्थ हमारे लिए खेले थे। हम आशा कर रहे थे कि हम बैटिंग सब्स्टीट्यूट का उपयोग का इस्तेमाल ना करें और उमरान मलिक को गेंदबाजी के लिए मैदान में उतारें लेकिन उस दौरान लगा कि बल्लेबाजी अहम है और हमने बैटिंग सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया। केकेआर ने शानदार गेंदबाजी की और मैच के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई। कमिंस ने अंत में कहा, ऐसा खेल में होता है। मुझे लगता है कि हम इस निराशा से आसानी से उबर जाएंगे। नए वेन्यू में अगला मैच होगा उससे मदद मिलेगी। वहीं आप नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

End Of Feed