IPL 2024, PBKS vs CSK Pitch Report, Weather: पंजाब-चेन्नई मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, PBKS vs CSK Pitch Report And MA Chidambaram Stadium Chennai Forecast Today Match In Hindi: आज (1 May 2024) आईपीएल में शाम 7.30 बजे से टूर्नामेंट का 49वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जहां एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देखने व रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने हजारों दर्शक पहुंचेंगे। आइए जानते हैं पंजाब-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम।

IPL 2024, PBKS vs CSK Pitch Report

पंजाब किंग्स-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा 49वां मुकाबला
  • पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी
  • मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2024, PBKS (Punjab Kings) vs CSK (Chennai Super Kings) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके मेजबान होगी। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेला जाएगा। इस मैच में अगर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फिट हुए तो वो पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे, वर्ना सैम करन (Sam Curran) कप्तान होंगे। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे।

आईपीएल में आज पंजाब और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम के लिए चुनौती बड़ी होगी क्योंकि एक तो वे टूर्नामेंट में खराब स्थिति में हैं और दूसरा उनका मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से उसी के मैदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंक लेकर अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में चौथे पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 7 मैचों को हारने के बाद 6 अंक लेकर आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। आइए अब आपको बताते हैं कि आज चेन्नई के मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कहती है और आज कैसा है चेन्नई का मौसम।

CSK vs PBKS Dream11 Team Prediction: आज चेन्नई-पंजाब मैच में कैसी होगी शानदार ड्रीम-11 टीम, यहां क्लिक करके देखें

पंजाब किंग्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs CSK Pitch Report)

मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और मेहमान टीम पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस ग्राउंड की पिच ने पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान जैसे तेवर दिखाए थे, आईपीएल में वो बिल्कुल अलग नजर आ रही है। यहां बल्लेबाजों का दम साफ नजर आ रहा है और खूब रन बन रहे हैं। अब तक मौजूदा सीजन में यहां पर 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें चार बार दो सौ का आंकड़ा पार हुआ जबकि दो पारियों में 170 रन का आंकड़ा भी पार हो चुका है। चेन्नई ने इन पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मैच लखनऊ के खिलाफ गंवाया था। यहां पर इस सीजन में तीन मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही करना चाहेगा। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को सफलताएं मिलने की उम्मीद है।

Punjab vs Chennai Winner Prediction: आज का मैच कौन जीतेगा, चेन्नई या पंजाब, यहां जानिए प्रेडिक्शन

आज कैसा है चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Today)

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मुकाबला चेन्नई में होना है और यहां की गर्मी खिलाड़ियों को जरूर परेशान करेगी। आज यहां दिन भर धूप तो रही लेकिन साथ ही बादलों की आवाजाही भी लगातार जारी रही है। बारिश की उम्मीद तो नहीं है लेकिन चेन्नई का मौसम कब करवट ले ये भी कहना मुश्किल होता है। आज चेन्नई में उमस बहुत ज्यादा होगी इसलिए भी टीमें बाद में गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगी। चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं, यानी कि शाम भी काफी गर्म रहने वाली है।

पंजाब और चेन्नई की टीमें (PBKS and CSK Squads)

पंजाब किंग्स टीमः सैम करन (कप्तान), रिले रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह , प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह, नाथन एलिस, अथर्व तायदे, तनय त्यागराजन, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो।

चेन्नई सुपर किंग्स टीमः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर , रचिन रवींद्र, अजय मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited