IPL 2024, PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद क्या बोले पंजाब के कप्तान सैम कुरेन, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

IPL 2024, PBKS vs GT, Sam Curran Statement: मोहाली के मुल्लांपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब की यह 8 मैचों में छठवीं हार है। इस हार के बाद टीम के कप्तान सैम कुरेन ने क्या कहा, यहां जानें।

सैम कुरेन और शुभमन गिल। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया।
  • यह रोमांंचक मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
  • साई सुदर्शन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच।

IPL 2024, PBKS vs GT, Sam Curran Statement: पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। मैच के हीरो राहुल तेवतिया रहे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया ने एक बार फिर जिताऊ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों पर 7 चौके की मदद सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

हार के बाद क्या बोले सैम कुरेन

गुजरात के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे टीम के कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा साई किशोर की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, टीम के स्कोर को लेकर बोले कि आज हमने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मार ली।

साई सुदर्शन का ऑलराउंड प्रदर्शन

गुजरात के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, बल्ले से भी उन्होंने कमाल दिखाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन, जबकि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया ने नाबाद 36 रन की जिताऊ पारी खेली।

End Of Feed