PBKS vs KKR Match Record: पंजाब ने केकेआर के खिलाफ रच दिया इतिहास, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

PBKS vs KKR Match Record: पंजाब किंग्स ने ईडेन गार्डन्स के मैदान पर इतिहास रच दिया। कोलकाता के खिलाफ किंग्स ने 262 रन का लक्ष्य हासिल किया जो टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

पंजाब बनाम कोलकाता मैच में बने रिकॉर्ड (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • पंजाब ने हासिल की टी20 की सबसे बड़ी जीत
  • ईडेन गार्डन्स में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
  • एक मैच में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड

PBKS vs KKR Match Record: पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ ईडेन गार्डन्स में 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। पंजाब के सामने 262 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसे उसने 8 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है और पंजाब ने साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन बनाकर जीत हासिल की थी। पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 और शशांक सिंह के 28 गेंद में 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 37 गेंद में 84 रन की साझेदारी की।

इस मैच में सर्वाधिक रन चेज के अलावा और भी कई चीजें ऐसी हुईं जो टी20 क्रिकेट में और आईपीएल में इससे पहले कभी नहीं हुईं। आइए जानते हैं कि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए इस मैच में कितने रिकॉर्ड बने।

1. टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा चेज- पंजाब ने टी20 क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 259 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।

End Of Feed