IPL 2024, PBKS vs MI Dream11 Prediction: पंजाब मुंबई के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले देखें ड्रीम-11

PBKS vs MI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Punjab Kings vs Mumbai Indians X1: आईपीएल के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पंजाब के होम मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले देखें ड्रीम-11।

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

PBKS vs MI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Punjab Kings vs Mumbai Indians Playing X1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का रोमांच दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट के 33वें मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलने वाली टीम पंजाब किंग्स का सामना पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला हाईस्कोरिंग हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल इतिहास में पंजाब और मुंबई के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाता है। मुंबई को 16 मैचों में, जबकि पंजाब को 15 मुकाबलों में जीत मिली है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब की टीम चौथा मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले पंजाब को एक मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई की टीम इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरेगी।

हिटमैन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 6 मैचों में 167.30 की स्ट्राइक रेट और 52.20 की औसत से कुल 261 रन बनाए हैं। वे मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर और मौजूदा सीजन में टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 125.61 की स्ट्राइक रेट और 30.40 की औसत से 152 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में बुमराह का कहर

आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मुंबई के खिलाड़ी आगे चल रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 6 मैचों 6.08 की इकोनॉमी से कुल 10 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 7.95 की इकोनॉमी से कुल 9 विकेट चटकाए हैं।

End Of Feed