IPL 2024, PBKS vs RCB Pitch Report, Weather: रुका पंजाब-आरसीबी के बीच मुकाबला, बारिश के बाद मैदान पर पड़े ओले, ऐसा है मौसम का ताजा हाल

IPL 2024, PBKS (Punjab Kings) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Dharamsala Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (9 May 2024) आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच करो या मरो का मैच खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो ये मैच जीतना होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और धर्मशाला का मौसम कैसा है।

IPL 2024, PBKS vs RCB Pitch Report

पंजाब किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज करो या मरो का मुकाबला
  • आज पंजाब और बैंगलोर टीम के बीच मैच
  • धर्मशाला स्थिति एचपीसीए स्टेडियम में मुकाबला

IPL 2024, PBKS (Punjab Kings) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Dharamsala Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है। आईपीएल का ये मैच प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से काफी अहम है। ये मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। आईपीएल में पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच पिछली भिड़ंत में बैंगलोर की टीम विजयी रही थी।

आईपीएल में आज का मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है तो इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है। अंक तालिका में पंजाब किंग्स ने अब तक टूर्नामेंट में 11 मैचों में 4 जीत दर्ज की हैं और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनके 8 अंक हैं और वे आठवें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जो उनसे ठीक ऊपर सातवें स्थान पर है। बैंगलोर ने 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं। उनके भी 8 अंक हैं।

बारिश और ओले की वजह से रुका मैच

धर्मशाला में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। हालांकि आज पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना नहीं जताई गई थी। ऐसे में आरसीबी की पारी के 10 ओवर पूरे होने के बाद अचानक बूंदबांदी होने लगी और मैच रोकना पड़ा। इसके कुछ देर बाद ओले मैदान पर पड़ने लगे। इसके बाद अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और 8:55 PM पर मैच दुबारा शुरू होने की बात कही। 10 ओवर में आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 42 रन बनाकर नाबाद हैं।

PBKS vs RCB Dream11 Prediction: पंजाब-बैंगलोर मैच की परफेक्ट ड्रीम-11 टीम प्रेडिक्शन

पंजाब किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs RCB Pitch Report)

बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने जा रहा है। वादियों के मौजूद इस मैदान में बाउंड्री छोटी हैं तो रन तो बनेंगे लेकिन जहां तक बात है बल्लेबाजों के दबदबे की, वैसा यहां पर अब तक देखने को नहीं मिला है। यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी। गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को यहां पर फायदा मिलेगा, जबकि बल्लेबाजों को भी रन बनाने के मौके मिलेंगे। खासतौर पर पहली पारी में यहां रन बनाने के ज्यादा आसार रहेंगे। स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट निकाल सकते हैं।

PBKS vs RCB Winner Prediction: पंजाब और बैंगलोर में कौन जीत सकता है? यहां जानिए विनिंग प्रेडिक्शन

आज कैसा है धर्मशाला का मौसम? (Dharamsala Weather Today)

धर्मशाला में आज के मौसम की बात भी कर लेते हैं। धर्मशाला में पिछले कुछ दिनों से बारिश होती रही है और फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि आज भी यहां बारिश होने की पूरी संभावना है। उमस भी यहां काफी रहेगी, लेकिन बारिश शायद मैच के पहले हिस्से में खेल बिगाड़ सकती है। आज धर्मशाला का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

पंजाब और बैंगलोर की टीमें (PBKS and RCB Squads)

पंजाब किंग्स: सैम कुरेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited