IPL 2024, PBKS vs RR Pitch Report, Weather: पंजाब-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2024, PBKS vs RR Pitch Report And Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (15 May 2024) आईपीएल में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस सीजन में पहली बार कोई मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम।
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज का रोमांचक मैच
- पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला
- सीजन में पहली बार गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन
IPL 2024, PBKS (Punjab Kings) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Guwahati Weather Forecast Today: क्रिकेट फैंस को आज एक और आईपीएल का रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। हालांकि आज का मैच महज औपचारिकता भर है लेकिन फिर भी रनों की बौछार और एक टीम के नेट रन रेट को नजर में रखते हुए फैंस इस मैच का लुत्फ उठाना चाहेंगे। ये मैच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स और प्लेऑफ में जगह बना चुकी राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच होगा। इस आईपीएल संस्करण में पहली बार किसी मैच का आयोजन गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। मैच पंजाब किंग्स की अगुवाई एक बार फिर सैम करन (Sam Curran) करते नजर सकते हैं क्योंकि शिखर धवन की फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की कमान धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में रहेगी।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आज के मैच से पहले दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में ट्रैक रिकॉर्ड जान लेते हैं। अब तक आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने 12 मैच खेले हैं और उनको सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है जबकि 8 मैच उन्होंने गंवा दिए हैं। उनके कुल 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें पायदान पर हैं। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से वे पहले ही बाहर हो चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ है राजस्थान रॉयल्स की टीम जिसने सीजन में अब तक 12 मुकाबलों में 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 4 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली है और वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मजबूती के साथ कब्जा जमाए हुए हैं। इसी सीजन के पहले चरण में भी राजस्थान ने पंजाब को मात दी थी। यहां अब जानते हैं कि आज जब गुवाहाटी में पहली बार सीजन का मैच होता तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा है गुवाहाटी के मौसम का हाल।
IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका यहां क्लिक करके देखिए
पंजाब किंग्स-राजस्थान रॉयल्स मैच की पिच रिपोर्ट? (PBKS vs RR Pitch Report)
आज आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक मौजूदा सीजन में इस वेन्यू पर एक भी मैच नहीं खेला गया है। ये राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड भी है। उन्हें यहां इस सीजन में कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें आज होने वाला मैच शामिल है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी तमाम अन्य आईपीएल वेन्यू की तरह रनों की बारिश वाला मैदान है। यहां का विकेट बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता आया है और आज के मैच में जब दोनों टीमों में मौजूद कई धाकड़ बल्लेबाज मैदान पर होंगे तो एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो बार आईपीएल मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच पिछले आईपीएल सीजन में हुए थे। यहां पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ही खेला गया था जिसमें 198 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पांच रन से हार गई थी। जबकि दूसरा मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बीच हुआ था जिसमें 200 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 57 रन से पस्त हो गई थी। यानी यहां हुए दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही अब तक जीती है। गेंदबाजों में फास्ट बॉलर्स ने यहां अपना दम दिखाया है।
RR vs PBKS Dream11 Prediction: राजस्थान-पंजाब मैच की शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखें
आज कैसा है गुवाहाटी का मौसम? (Guwahati Weather Today)
पंजाब और राजस्थान के बीच आज होने वाला आईपीएल मैच असम राज्य के गुवाहाटी में होने जा रहा है। गुवाहाटी में आज दिन भर धूप के साथ-साथ धुंध छाई रही है। थोड़े बादल भी रहे हैं और कुछ हिस्सों में थोड़ी-बहुत बूंदाबांदी होने के आसार हैं, हालांकि भारी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। यहां उमस काफी रहने वाली है इसलिए बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ियों के पसीने जरूर छूटने वाले हैं। गुवाहाटी में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
Rajasthan Vs Punjab Winner Prediction: आज का मैच कौन जीतेगा, जानने के लिए क्लिक करें
पंजाब और राजस्थान की टीमें (PBKS and RR Squads)
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉडः संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।
पंजाब किंग्स स्क्वॉडः शिखर धवन (कप्तान), सैम कुरेन, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौ, नाथन एलिस, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited