IPL 2024, PBKS vs SRH Match Preview: आज पंजाब किंग्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी, जानिए मैच से जड़ी जरूरी व दिलचस्प बातें

IPL 2024, PBKS vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का ये 5वां मुकाबला होगा जबकि टूर्नामेंट का ये 23वां मुकाबला है। आपको बताते हैं आज होने वाले इस आईपीएल मैच से जुड़ी खास बातें और दिलचस्प टीम संयोजन के विकल्प।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल मैच आज

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला आज
  • आज के मैच में पंजाब किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने
  • दोनों टीमों ने 4 मैच खेले हैं और 2 जीत दर्ज की हैं

IPL 2024, PBKS vs SRH Preview: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां जब आमने-सामने होंगी तो दोनों की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी होंगी। सनराइजर्स और पंजाब दोनों ने चार-चार मैच में समान दो जीत दर्ज की हैं और दो मैच गंवाए हैं। ये दोनों उन चार टीम में शामिल हैं जिनके चार-चार अंक हैं और दोनों की नजरें जीत हासिल करके तालिका में आगे बढ़ने पर लगी हैं।

सनराइजर्स की टीम ने अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सत्र में अधिकतर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया लेकिन पंजाब की टीम के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के दौरान सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया जबकि शुक्रवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी टीम ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की।

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्कराम जैसे बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है और टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी में पंजाब के पास भी बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान धवन के अलावा अन्य किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई है।

End Of Feed