IPL 2024, PBKS vs SRH: घर के बाहर तीसरी जीत के बाद क्या बोले हैदराबाद के कप्तान कमिंस, किसे बताया जीत का हीरो
IPL 2024, PBKS vs SRH, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, Pat Cummins Statement: मुल्लांपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबजे में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 विकेट से हराया। टीम की यह तीसरी जीत है। टीम को सभी जीत घर के बाहर मिली है। इस जीत के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस खिलाड़ियों को बताया मैच का हीरो।
जीत के बाद खुशी मनाते हुए हैदराबाद के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
- पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद।
- हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से दी पटखनी।
- जीत के बाद क्या बोले हैदराबाद के कप्तान कमिंस।
नीतीश ने खेली अर्धशतकीय पारी
पंजाब के घर में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम के तीन खिलाड़ी 50 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश रेड्डी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 172.97 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इसके बाद अब्दुल समद ने 208.33 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 22 रन बनाए। पंजाब के खिलाफ ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन का बल्ला शांत रहा।
जीत के बाद क्या बोले कमिंस?
आईपीएल के मौजूदा सीजन में घर के बाहर तीसरा मुकाबला जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि आज का मुकाबला काफी शानदार रहा। शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। मैं और भुवी ने नई गेंद से कुछ विकेट लेने की कोशिश की। वहीं, अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नीतीश की कमिंस ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश ने शानदारा बल्लेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने शानदार फील्डिंग की और 3 ओवर भी फेंके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited