IPL 2024, PBKS vs SRH Pitch Report, Weather: पंजाब-हैदराबाद के बीच मैच आज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024, PBKS vs SRH Pitch Report And Mullanpur Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (9 April 2024) आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का मुकाबला अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा। ये मुकाबला मुल्लांपुर स्थित नए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं कैसी है इस मैदान की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुल्लांपुर का मौसम।

IPL 2024, PBKS vs SRH Pitch Report

पंजाब किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला
  • पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत
  • पंजाब किंग्स के नए वेन्यू मुल्लांपुर में खेला जाएगा मैच

IPL 2024, PBKS (Punjab Kings) Vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Mullanpur Weather Forecast Today: सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज 23वां मुकाबला खेला जाएगा। इस इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पंजाब-हैदराबाद मुकाबले का आयोजन मुल्लांपुर में होगा। इस मैच में पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे भारतीय धुरंधर शिखर (Shikhar Dhawan), जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कमान स्टार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच होने वाले आज के मुकाबले से पहले जान लेते हैं मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में। दोनों ही टीमों के मैचों के नतीजे तकरीबन एक जैसे ही रहे हैं बस नेट रन रेट के मामले में हैदराबाद की टीम थोड़ा सा आगे है। पंजाब और हैदराबाद, दोनों ने ही अब तक 4-4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और दोनों ही टीमों को 2-2 जीत और उतनी ही हार मिली हैं। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है, वहीं पंजाब किंग्स उनसे एक स्थान नीच छठे पायदान पर है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई हैं और इस जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगी। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कैसी होगी पिच और आज कैसा होगा मुल्लांपुर का मौसम।

पंजाब किंग्स-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs SRH Pitch Report)

मोहाली से कुछ ही दूरी पर नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है जो पंजाब किंग्स का अब होम ग्राउंड है। ये मैदान मुल्लांपुर में बनाया गया है जिसका नाम है महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। इस मैदान पर अब तक आईपीएल 2024 का एक ही मुकाबला खेला गया है और उसको आधार मानें तो एक बार फिर फैंस को आईपीएल मैच में रनों का अंबार लगते नजर आ सकता है। पिछले मैच में यहां पंजाब किंग्स ने 175 रन के टारगेट को हासिल करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती दिखी है ऐसे में उन पर टीमों की काफी जिम्मेदारी रहने वाली है।

आज कैसा है मुल्लांपुर का मौसम? (Mullanpur Weather Today)

सनराइजर्स हैदराबाद और मेजबान पंजाब किंग्स के बीच आज होने वाला मैच पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जाना है, आइए यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। मुल्लांपुर में आज दिन में ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी और क्रिकेट मैच के लिए मौसम शानदार रहेगा। बारिश के भी कोई आसार नहीं हैं। इसके अलावा उमस भी बहुत कम रहेगी। मुल्लांपुर में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

पंजाब और हैदराबाद की टीमें (PBKS and SRH SQUADS)

पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रूसो, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल और आशुतोष शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद और आकाश महाराज सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited