IPL 2024: इडेन गार्डन्स में फिर चमके फिल साल्ट, आतिशी पारी खेलकर खराब किया लखनऊ के नवाबों का स्वाद

फिल साल्ट ने रविवार को इडेन गार्डन्स में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई।

फिल साल्ट(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • लखनऊ के खिलाफ फिल साल्ट ने खेली 47 गेंद में 89* रन की पारी
  • इडेन गार्डन्स में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
  • केकेआर के लिए बने सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने इडेन गार्डन्स में बल्ले से धमाल मचाते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साल्ट ने 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। साल्ट इस बार अर्धशतक जड़कर पवेलियन जल्दी नहीं लौटे। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर लखनऊ के नवाबों का स्वाद खराब कर दिया।

इडेन गार्डन्स में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

साल्ट का इडेन गार्डन्स के मैदान पर लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले साल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी मैदान पर 40 गेंद पर 54 रन की पारी खेली थी। ये उनका पहला अर्धशतक था। उसके बाद घर के बाहर खेले गए तीन मुकाबले में साल्ट 30, 18, 0 रन बना सके थे लेकिन इडेन गार्डन्स में लौटते ही उनका बल्ला फिर से चल निकला और दूसरा अर्धशतक जड़ दिया।

47 गेंद में 89 रन बनाकर रहे नाबाद

साल्ट अंत में 47 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े। पारी के दौरान साल्ट का स्ट्राइक रेट 189.36 का रहा। उनकी पारी की बदौलत 162 रन के लक्ष्य को 15.4 ओवर में केकेआर ने साल्ट की आतिशी पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
End Of Feed