IPL 2024: लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ हार के बाद रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, अब ऐसे हैं प्लेऑफ के समीकरण

Playoffs Equations for Sunrisers Hyderabad Chennai Super kings and Royal Challengers Bengalore: दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। इसके आलावा बाकी बचे दो स्थानों के लिए 3 टीमों के बीच जंग बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गई है। जानिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए कैसे खुलेंगे प्लेऑफ के दरवाजे?

आईपीएल ट्रॉफी (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ जीत
  • राजस्थान ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट
  • बाकी बचे दो स्थानों के लिए तीन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 19 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 9 विकेट पर 189 रन बना सकी। इसके साथ मैच 19 रन के अंतर से गंवा दिया।

राजस्थान ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए आखिरी दो जगह बची है।

किस्मत के भरोसे है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली और लखनऊ के बीच भिड़ंत के बाद अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14वें मैच में 7वीं जीत के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। केवल 19 रन के अंतर से जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली 14 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बराबरी पर पहुंच गई है। चेन्नई के खाते में 14 अंक 13 मैच में हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 12 मैच में 14 अंक हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम के खाते में 14 अंक भले ही हैं लेकिन वो नेट रन रेट (-0.377) के मामले में पिछड़ गई है। चेन्नई का नेट रन रेट 0.528 और सनराइजर्स हैदराबाद का 0.406 का है।

End Of Feed