IPL 2024: लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ हार के बाद रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, अब ऐसे हैं प्लेऑफ के समीकरण
Playoffs Equations for Sunrisers Hyderabad Chennai Super kings and Royal Challengers Bengalore: दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। इसके आलावा बाकी बचे दो स्थानों के लिए 3 टीमों के बीच जंग बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गई है। जानिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए कैसे खुलेंगे प्लेऑफ के दरवाजे?
आईपीएल ट्रॉफी (साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ जीत
- राजस्थान ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट
- बाकी बचे दो स्थानों के लिए तीन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 19 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 9 विकेट पर 189 रन बना सकी। इसके साथ मैच 19 रन के अंतर से गंवा दिया।
राजस्थान ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए आखिरी दो जगह बची है।
किस्मत के भरोसे है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली और लखनऊ के बीच भिड़ंत के बाद अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14वें मैच में 7वीं जीत के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। केवल 19 रन के अंतर से जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली 14 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बराबरी पर पहुंच गई है। चेन्नई के खाते में 14 अंक 13 मैच में हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 12 मैच में 14 अंक हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम के खाते में 14 अंक भले ही हैं लेकिन वो नेट रन रेट (-0.377) के मामले में पिछड़ गई है। चेन्नई का नेट रन रेट 0.528 और सनराइजर्स हैदराबाद का 0.406 का है।
तीन टीमों के बीच होगी दो स्थान के लिए लड़ाई
अब प्लेऑफ की रेस में सीधे तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर रह गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच खेले हैं। उसे एक मैच गुजरात टाइटन्स और दूसरे में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। सनराइजर्स हैदराबाद इनमें से एक मैच भी जीत लेती है तो वो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
अहम होगा सीएसके और आरसीबी का मुकाबला
ऐसी स्थिति में आखिरी बची एक जगह निश्चित तौर पर 14 अंक के साथ प्लेऑफ में भरी जा सकती है। जिसमें नेट रन रेट की अहम भूमिका होगी। ये सबकुछ 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर करेगा। अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को जीत लेती है तो वो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और आरसीबी का सफर खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अगर आरसीबी चेन्नई के खिलाफ मैच जीत लेती है तो उसके खाते में 14 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट भी पॉजिटिव रहेगा। जो कि मौजूदा नेट रन रेट 0.387 से ज्यादा होगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में हार के बाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। इस मैच को किसी भी सूरत में आरसीबी को बड़े अंतर से जीतना होगा तभी उसे प्लेऑफ का टिकट हासिल होगा।
सनराइजर्स दोनों मैच गंवाने के बाद भी बनी रहेगी रेस में
अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच गंवा देती है तो उसके खाते में भी 14 मैच में 14 अंक रह जाएंगे। हार की वजह से मौजूदा ने नेट रन रेट 0.406 में कमी आएगी ये कहां तक जाएगा उससे भी तीसरी और चौथी टीम तय होगी।
लखनऊ को मुंबई के खिलाफ दर्ज करनी होगी बड़े अंतर से जीत
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के साथ उसके घर पर भिड़ंत होगी। इस मैच में लखनऊ जीत हासिल करती है तो उसके खाते में भी 14 अंक हो जाएंगे लेकिन उसके मौजूदा नेट रन रेट -0.787 के पॉजिटव होने की संभावना बेहद कम है। इसके लिए लखनऊ को मुंबई को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा और इस बात की संभावना बेहद कम है।
चेन्नई और हैदराबाद की जीत से खत्म होगा आरसीबी का सफर
कुल मिलाकर कहें तो चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के खिलाफ जीत और सनराइजर्स हैदराबाद की गुजरात और पंजाब के खिलाफ या दोनों या किसी एक मैच में जीत प्लेऑफ की चारों टीमें तय कर देगी और इसके बाद 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के आरसीबी के अरमानों पर पानी फिर जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited