IPL 2024 में प्लेऑफ की तीन टीम तय, CSK और RCB के बीच मैच से तय होगी आखिरी टीम, रोमांचक है समीकरण

CSK vs RCB Playoff Equation: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की तीन टीम तय हो गई। राजस्थान और कोलकाता के बाद हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी। अब चौथी और आखिरी टीम का फैसला सीएसके बनाम आरसीबी मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

चेन्नई और बेंगलुरु का मुकाबला (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • प्लेऑफ की आखिरी जंग सीएसके बनाम आरसीबी के बीच
  • राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद कर चुकी है क्वालीफाई
  • चेन्नई को जीत और आऱसीबी को शर्तों के साथ चाहिए जीत

CSK vs RCB Playoff Equation: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की तीन टीम तय हो गई है। बारिश के कारण गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मुकाबला नहीं हो सका और इस तरह दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। एक अंक हासिल कर हैदराबाद के 13 मैच में 15 अंक हो गए और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। इस सीजन केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 16 अंक के साथ क्वालीफाई किया था। फिलहाल केकेआर की टीम 19 अंक के साथ टेबल टॉपर है और उसका क्वालीफायर-1 खेलना तय है। अब सवाल उठता है कि आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम सीएसके और आरसीबी में कौन होगी?

शनिवार को होगा वर्चुअल नॉकआउट

अब शनिवार को आईपीएल 2024 की चौथी टीम डिसाइड होगी जब एमचिन्ना स्वामी के मैदान पर आरसीबी और सीएसके एक दूसरे से भिड़ेगी। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी और यह मुकाबला नॉकआउट होगा। इससे पहले दोनों टीम आईपीएल के ओपनिंग मैच में भिड़ी थी जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से बाजी मारी थी।

सीएसके को केवल जीत की दरकार

नेटरन रेट में ऊपर चल रहे सीएसके के लिए इस मैच में केवल जीत दर्ज करना ही काफी होगा। इतना ही नहीं इस दिन बेंगलुरु में 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है और अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भी चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंक के साथ क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

End Of Feed