CSK Playoffs Chances 2024: गुजरात से हार के बाद क्या चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी, यहां जानिए पूरी गणित

CSK Playoffs Chances 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया। टीम की छठी हार है। इस हार के बाद क्या चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। यहां जानिए पूरी गणित...

रुतराज गायकवाड़ और शुभमन गिल। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात ने चेन्नई को 35 रन से हराया।
  • चेन्नई की यह 12 मैचों में छठी हार है।
  • इस हार के बाद क्या चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी?

CSK Playoffs Chances 2024: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हार 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम की यह 12 मैचों में छठी हार है। इसी हार के साथ चेन्नई की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। अब टीम का नेट रनरेट 0.491 है। हालांकि, इस हार के बाद भी चेन्नई की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

दोनों मैच जीतने होंगे चेन्नई को

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के पार प्लेऑफ में पहुंचने का अनुभन अन्य टीमों से ज्यादा है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई की टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीद बरकरार है। इसके लिए टीम को बचे दोनों मुकाबलों को अच्छे नेट रनरेट के साथ जीतना होगा, तभी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर पाएगी। वहीं, गुजरात के खिलाफ हार के बाद भी टीम का नेट रनरेट पॉजिटिव में है।

End Of Feed