RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स को मिली लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने दी 5 विकेट से मात

राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के बाद अपने 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब किंग्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स ने दी राजस्थान को 5 विकेट से हार
  • राजस्थान को मिली लगातार चौथे मैच में हार
  • राजस्थान के टॉप 2 में रहने पर लटकी तलवार
RR vs PBKS Match Report: प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी संजू सैमसन की कप्तानी वालीराजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए होम गेम में 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी के लिए मददगार विकेट पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग की 48 और रविचंद्रन अश्विन की 28 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में सैम कुरेन की 41 गेंद में 63 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद उसकी टॉप 2 में रहने की संभावनाओं को झटका लगा है। राजस्थान की हार के बाद केकेआर की टॉप पोजिशन तय हो गई है।
जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। पंजाब ने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चहल के हाथों लपके गए। उन्होंने 6 रन बनाए। इसके बाद जल्दी ही रिली रूसो भी आवेश खान की गेंद पर 13 गेंद में 22 रन बनाकर यशस्वी के हाथों लपके गए। इसी ओवर में दो गेंद बाद शशांक सिंह भी खाता खोले बगैर आवेश की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 36 रन पर 3 विकेट गंवान के बाद पंजाब की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसी मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करने आए कप्तान सैम कुरेन का साथ हमवतन जॉनी बेयर्स्टो भी ज्यादा देर नहीं दे सके और वो भी 48 के स्कोर पर चहल की गेंद पर रियान पराग के हाथों लपके गए। बेयर्स्टो ने 14(22) रन बनाए।
लेकिन इसके बाद सैम कुरेन ने एक छोर संभाला और दूसरे छोर से उन्हें जीतेश शर्मा और आशुतोष शर्मा का साथ मिला। जीतेश 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अंत में कुरेन ने 41 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आशुतोष 11 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
End Of Feed