Punjab Kings Playoffs Chances: जानिए क्या बैंगलोर से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी पंजाब किंग्स
Punjab Playoff Scenario: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरी टीम बन गई। पंजाब किंग्स को करो या मरो के मुकाबसे में आरसीबी के खिलाफ 60 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कैसे पंजाब किंग्स का प्लेऑफ का टिकट कटा, आइए जानते हैं।
पंजाब किंग्स(साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर
- 12वें मैच में 8वीं हार के साथ थमा सफर
- जारी है 17 साल का ट्रॉफी का इंतजार
धर्मशाला: पंजाब किंग्स का आईपीएल का खिताब जीतने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया। पंजाब किंग्स को गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के लिए 242 रन का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे वो हासिल नहीं कर सकी। आरसीबी के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियन्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ दौर से बाहर होने वाली टीम बनी थी। एक दिन बाद पंजाब किंग्स का सफर लीग दौर में खत्म होने तय हो गया।
अधिकतम 12 अंक तक पहुंच पाएगी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के खाते में 12 मैच में 4 जीत और 8 हार के साथ 8 अंक दर्ज हैं। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में हार से उसके नेट रन रेट में भी गिरावट आई है। प्लेऑफ राउंड में पहुंचने के लिए कम से कम 14 अंक की दरकार होगी लेकिन बाकी बचे दो मैच में जीत के बाद भी पंजाब किंग्स केवल 12 अंक तक पहुंच सकेगी। ऐसे में पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने और खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होगा।
गुजरात टाइटन्स बन सकती है तीसरी टीम
गुजरात टाइटन्स की टीम को शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में अगर गुजरात को हार मिलती है तो उसके खाते में भी 12 मैच में 4 जीत और 8 हार के साथ 8 अंक होंगे और उसका भी प्लेऑफ से बाहर होना तय हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited